पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के जदयू-राजद-कांग्रेस के गंठजोड़ को अपवित्र बताये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि वे स्वयं नहीं बोल रहे, बल्कि उनसे बोलवाया जा रहा है. रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में मनाये जानेवाले वृक्ष सुरक्षा दिवस पर पटना स्थित इको पार्क में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद अमित शाह के जदयू-राजद-कांग्रेस के गंठजोड़ को अपवित्र बताये जाने के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि कहा कि वे स्वयं बोल नहीं रहे हैं, बल्कि उनसे बोलवाया जा रहा है. सोच-समझ कर धर्मनिरपेक्षता की नीति पर कुठाराघात किया जा रहा है. भाजपा सामान्य नागरिक संहिता, अयोध्या मसला व अनुच्छेद 370 में बदलाव की जो बात कर रही है, यदि ऐसा हुआ, तो देश का संघीय ढांचा समाप्त हो जायेगा. इन दलों के बीच गंठबंधन सोच-समझ कर किये गये हैं और राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने भी इस गंठबंधन का स्वागत किया है. इस गंठबंधन से घबरा कर भाजपा के लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. हम आसन्न गंभीर खतरों से देश को बचाना चाहते हैं. तीनों दल के नेता साझा मंच शेयर करेंगे. नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता है. वृक्ष सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री ने इको पार्क में एक बहेड़ा का पौधरोपण किया तथा वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा. उन्हांेने कहा कि भारतीय संस्कृति में रक्षा बंधन का बहुत महत्व है. बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा बंधन बांधती है और भाइयों के सुरक्षित रहने के लिए दुआएं करती हैं.दलित की पीट-पीट कर हत्या नवादा. जिले के नगर थाने के मिर्जापुर मोहल्ले में एक वार्ड पार्षद के पुत्र और उसके साथियों पर रविवार सुबह एक दलित व्यक्ति को चोर समझ कर पीट-पीट कर उसकी हत्या का आरोप है. नगर थानाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा ने बताया कि मृतक का नाम डोमन मांझी है. वह रविवार सुबह किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था, जिसे चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने इस मामले में नगर परिषद की पार्षद सुनीला देवी के बेटे सूरज और उसके साथी चांदो उर्फ निप्पू और परमेश कुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
अमित साह स्वयं नहीं बोल रहे, उनसे बुलावाया जा रहा है- मांझी
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के जदयू-राजद-कांग्रेस के गंठजोड़ को अपवित्र बताये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि वे स्वयं नहीं बोल रहे, बल्कि उनसे बोलवाया जा रहा है. रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में मनाये जानेवाले वृक्ष सुरक्षा दिवस पर पटना स्थित इको पार्क में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement