23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन पूर्णिमा पर मंदिरों में जुटे श्रद्धालु

फोटो:-10हुसपीउच01- पूजा अर्चना करती महिलायेंहैदरनगर,पलामू. सावन पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय देवीधाम मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही हैदरनगर देवी धाम सहित अन्य मंदिरों में श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा. रक्षा बंधन की वजह से मिठाई की दुकानों व राखी की दुकानों पर रौनक बढ़ गयी […]

फोटो:-10हुसपीउच01- पूजा अर्चना करती महिलायेंहैदरनगर,पलामू. सावन पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय देवीधाम मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. अहले सुबह से ही हैदरनगर देवी धाम सहित अन्य मंदिरों में श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा. रक्षा बंधन की वजह से मिठाई की दुकानों व राखी की दुकानों पर रौनक बढ़ गयी है. सुबह से ही मिठाई की दुकानें सज गयीं. इस मौके पर मंदिरों में पूजा- अर्चना की गयी. वहीं बहनों से भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. भाई- बहन का यह त्योहार काफी उल्लास के माहौल में संपन्न हो गया. वहीं हैदरनगर के देवी धाम परिसर में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्ति गीत का आयोजन किया गया. सावन पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिष्ठित व्यवसायी व कांग्रेसी नेता कोदू प्रसाद के आवास पर 24 घंटे का रामचरित मानस पाठ का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर कई श्रद्धालुओं ने पाठ में हिस्सा लेकर भगवान का जयकारा लगाया. इस मौके पर श्री त्रिदंडी स्वामी गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंडित जगदीप तिवारी तथा दिलीप तिवारी ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए गुरु के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें