प्लास्टिक में लिपटा शव मिलने से सनसनी
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हरदाग स्थित 12 माइल के समीप से पुलिस ने शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया. करीब 32 साल की इस अज्ञात महिला का शव प्लास्टिक में लिपटा हुआ था. पुलिस को शक है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया गया होगा, फिर पकड़े जाने के भय से अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को यहां लाकर फेंक दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, सुबह सूचना मिली कि हरदाग के समीप प्लास्टिक में लिपटा एक महिला का शव पड़ा है. इसी सूचना पर तुपुदाना पुलिस पहुंची, फिर प्लास्टिक से शव निकाला गया.
महिला के हाथ, पैर व गले में रस्सी बंधी थी. चेहरे पर चाकू से मारे जाने के निशान थे और महिला अर्धनग्न अवस्था में थी. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए आसपास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो पायी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.