तसवीर सुनील की हैसंवाददाता, रांचीआदिवासी अस्तित्व को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है. लोग आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने की बात करते हैं, पर ज्यादा जरूरी यह है कि भारत सरकार आदिवासियों को मान्यता दे. उन्हें ड्यिूल ट्राइब नहीं बल्कि आदिवासी शब्द की पहचान दे. उक्त बातें शनिवार को बुद्धिजीवी फादर स्टेन स्वामी ने कहीं. वे झारखंड इंडिजिनस पीपुल्स फोरम के तत्वावधान में संत जोसेफ क्लब में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे.झारखंड जन संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मंुडा ने कहा कि आदिवासियों को अपने दोस्त व दुश्मन की पहचान करनी होगी. विभिन्न आदिवासी जातियों और इनके अंतर्विरोध को बढ़ाने वालों से सावधान रहना होगा. सबसे बड़ा खतरा अपनों से ही है जो वैचारिक धरातल और मुद्दों की जगह अपने व्यक्तिगत वजूद और स्वार्थ को तरजीह देते हैं. इससे पूर्व रत्नाकर भेंगरा ने आदिवासी दिवस के औचित्य और फोरम द्वारा इसके आयोजन पर प्रकाश डाला. सम्मानित हुए लोगफोरम ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले चार शख्सियतों को सम्मानित किया. अर्पणा मरांडी को उनके पति जीतन मरांडी को छुड़ाने के संघर्ष और इसके जरिये आदिवासी मुद्दों को उठाने के लिए सम्मानित किया गया. शांति बड़ाइक को मानव व्यापार को रोकने के लिए किये संघर्ष के लिए, थॉमस शंुडी को कार्टून के माध्यम से आदिवासी समाज के मुद्दों को उठाने के लिए एवं जसिंता केरकेट्टा को कविता लेखन के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर तीन डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का भी प्रदर्शन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में फोरम के संयोजक मंडली के सुनील मिंज, जेरोम जेराल्ड कुजूर, जेवियर कुजूर, ग्लैडसन डंुगडंुग, राकेश रोशन किड़ो, रोजालिया तिर्की, ज्योति लकड़ा, नूरी हिल्दा टोप्पो, सनगी समद, डिगोन कुजूर सहित अन्य का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
आदिवासी अस्तित्व की रक्षा सबसे बड़ी चुनौती : स्टेन स्वामी
तसवीर सुनील की हैसंवाददाता, रांचीआदिवासी अस्तित्व को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है. लोग आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने की बात करते हैं, पर ज्यादा जरूरी यह है कि भारत सरकार आदिवासियों को मान्यता दे. उन्हें ड्यिूल ट्राइब नहीं बल्कि आदिवासी शब्द की पहचान दे. उक्त बातें शनिवार को बुद्धिजीवी फादर स्टेन स्वामी ने कहीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement