24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत अन्ना में इंटर व दसवीं के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण

फोटो सुनील संवाददाता रांची इंटर कॉलेज में डेजी लकड़ा अध्यक्ष अनामिका व मीनाक्षी उपाध्यक्षसंत अन्ना इंटर कॉलेज में शनिवार को इंटर व दसवीं कक्षा के नये मंत्रिमंडल (2014- 15 सत्र) ने शपथ ली. इंटर के मंत्रिमंडल में डेजी लकड़ा को अध्यक्ष और अनामिका लकड़ा व मीनाक्षी कुमारी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. दसवीं के मंत्रिमंडल […]

फोटो सुनील संवाददाता रांची इंटर कॉलेज में डेजी लकड़ा अध्यक्ष अनामिका व मीनाक्षी उपाध्यक्षसंत अन्ना इंटर कॉलेज में शनिवार को इंटर व दसवीं कक्षा के नये मंत्रिमंडल (2014- 15 सत्र) ने शपथ ली. इंटर के मंत्रिमंडल में डेजी लकड़ा को अध्यक्ष और अनामिका लकड़ा व मीनाक्षी कुमारी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. दसवीं के मंत्रिमंडल में दीक्षा होरो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रोशनी तिकी, भावना प्रिया व निष्ठा टोप्पो बनीं. इस मौके पर प्राचार्य सिस्टर निर्मला ज्योति कच्छप, सिस्टर शशिलता लकड़ा व व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं.विभिन्न विभाग के अध्यक्ष व सहायकों के नाम अनुशासन विभाग, अध्यक्ष सिस्टर रंजना तिर्की व अलबीना सोरेंग, सहायक सिस्टर विनीता मरियम कुजूर, विश्वासी लोंगा, अंकिता वायलेट मिंज, रिचु कच्छप व एलिजाबेथ मरांडी. स्वास्थ्य व सफाई विभाग, अध्यक्ष सिस्टर ब्रिजिट अन्नी प्यूरिटी,सहायक निष्ठा तिग्गा व एमलिन मिंज. सूचना विभाग, अध्यक्ष गौरी कुमारी, सहायक चंदामणि बोयपाई व अनुपमा कुजूर. संस्कृति विभाग, अध्यक्ष अन्नू तिर्की व स्मृति खलखो, सहायक सुशांति सोरेंग, अनीमा रोज केरकेट्टा, अनुप्रिया लकड़ा व अंकिता एक्का. खेलकूद विभाग अध्यक्ष श्वेता रुंडा व लक्ष्मी पुरती, सहायक शकुंता कुमारी, ऊमा कच्छप, मनोरमा मिंज, अंशु नेहा मिंज व लवली मार्सेला होरो. प्रार्थना विभाग अध्यक्ष रंजना तिर्की व सिस्टर एलिसबा कुजूर, सहायक रोज केरकेट्टा, एलिजाबेथ कच्छप, मगदली टोप्पो व ऐनी किस्पोट्टा. दसवीं के मंत्रिमंडल में दीक्षा होरो बनी अध्यक्षअध्यक्ष दीक्षा होरो, उपाध्यक्ष रोशनी तिकी, भावना प्रिया व निष्ठा टोप्पो. अनुशासन विभाग अध्यक्ष सिस्टर पूनम होरो व रूबी लोहरा, सहायक अंजलि लकड़ा, प्रीति इंदवार, सिमरन लकड़ा व वर्षा कुमारी. स्वास्थ्य व सफाई विभाग अध्यक्ष सिस्टर कुमुद डुंगडुंग व रोशनी तिर्की, सहायक सिस्टर नील कुसुम धान, सिस्टर रेशमा खेस,निशा कुमारी, पूनम कुजूर व निशा कुमारी. सूचना विभाग अध्यक्ष इशा टोप्पो, सहायक वैशाली जयसवाल, शिवानी कुजूर. संस्कृति विभाग अध्यक्ष मोनिका टोप्पो व प्रीति. सहायक अंशु तिर्की, खुशबू कुमारी, ग्लोरिया हेमरोम, दीक्षा धनवार व दीपा कुमारी. खेलकूद विभाग अध्यक्ष नीष्ठा टोप्पो व नेहा. सहायक सपना गाड़ी, अनुपमा कुजूर व शालिनी सुमन. प्रार्थना विभाग व सीएलसी अध्यक्ष अनामिका खलखो व अर्चना खलखो, सहायक एडलिन कुजूर, विनीता तिग्गा, चंचला कुमारी व लिली टूटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें