22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो में टीआरडब्ल्यू के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश

विधायक ने की विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बेड़ो : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शामिल विधायक बंधु तिर्की ने ट्रांसफॉर्मर से संबंधित उपकरणों की मरम्मत के लिए विभाग को टीआरडब्ल्यू खोलने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिले, यह […]

विधायक ने की विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
बेड़ो : प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शामिल विधायक बंधु तिर्की ने ट्रांसफॉर्मर से संबंधित उपकरणों की मरम्मत के लिए विभाग को टीआरडब्ल्यू खोलने का निर्देश दिया.
कहा कि क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिले, यह सुनिश्चित करना विभाग का दायित्व है. उपभोक्ताअों तक नियमित बिजली बिल पहुंचायें. जले ट्रांसफॉर्मर को ठीक करायें या बदलें. पोल जर्जर या तार झुका मिले, तो उसे तुरंत ठीक करायें. जहां बिजली नहीं पहुंची हो, वहां बिजली पहुंचायें. उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए पंचायत में कैप लगायें. जिनका बिल बकाया हो, उन्हें नोटिस दें. उन्होंने टीआरडब्ल्यू के लिए सीओ को प्रखंड मुख्यालय में एक एकड़ भूमि चिह्नित कर अवगत कराने का निर्देश दिया. मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार, कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू, ओम प्रकाश मेहता, एसडीओ लालजी महतो, बीडीओ सहित अन्य उपस्थित थे.
25 बिजली बिल बकायेदारों का कटा कनेक्शन
रातू. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रातू चट्टी अंतर्गत 10 हजार से उपर बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताअों का विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया. शनिवार को 25 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया. इनके पास विभाग का 377825 रुपये बकाया है. कनीय अभियंता रातू सुभाष कुमार ने बताया कि अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में मतीन आलम, प्रवीण रजक सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें