Advertisement
रांची : मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करेगी सरकार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था, पानी, बिजली, सड़क इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवा […]
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था, पानी, बिजली, सड़क इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी.
सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवा वर्ग के लिए रोजगार सृजन पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना है. वर्तमान सरकार राज्य में बेरोजगारी कैसे दूर हो सके, इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी. झारखंड के सर्वांगीण विकास में हम किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे.
सीएम ने यह बातें अपने आवास में शनिवार को मिलने आये लोगों से कही.दिव्यांग को राशन देने का निर्देश : अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे यमुनानगर हरमू रांची के दिव्यांग युवक अर्जुन महतो ने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बतायी. दिव्यांग युवक अर्जुन महतो के परिजनों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष बताया कि राशन कार्ड में नाम में भूल होने के कारण परिवार को राशन नहीं मिल पा रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल राशन चालू कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement