Advertisement
रांची : भू-स्वामियों की समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगायेगा सीसीएल
रांची : सीसीएल ने मगध परियोजना के भू-स्वामियों की जमीन संबंधी समस्या के निपटारा के लिए कैंप लगाने का निर्णय लिया है. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने इससे संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिया है. सीएमडी के निर्देश के बाद मगध-आम्रपाली परियोजना में अगले 30 दिनों में प्रत्येक सप्ताह चार दिन (सोमवार से गुरुवार) तक […]
रांची : सीसीएल ने मगध परियोजना के भू-स्वामियों की जमीन संबंधी समस्या के निपटारा के लिए कैंप लगाने का निर्णय लिया है. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने इससे संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिया है.
सीएमडी के निर्देश के बाद मगध-आम्रपाली परियोजना में अगले 30 दिनों में प्रत्येक सप्ताह चार दिन (सोमवार से गुरुवार) तक कैंप लगाया जायेगा. सीसीएल प्रबंधन ने सभी भू-स्वामियों से आग्रह किया है कि अधिग्रहित भूमि के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज अंचल अधिकारी या जिला प्रशासन से सत्यापित कराकर जमा करें. इसमें वंशावली और परिवार के सदस्यों का सहमति पत्र भी होना चाहिए. भू-स्वामियों द्वारा आवेदन नहीं देने के कारण ही मुआवजा और रोजगार संबंधी मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है. इससे राज्य और राष्ट्र को भी नुकसान हो रहा है.
चमातू में 2904.96 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर चुकी है कंपनी
सीसीएल के वरीय जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक मगध परियोजना के लिए चमातू गांव में सीसीएल 2904.96 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर चुका है. इसमें 523.13 एकड़ का सत्यापन हो चुका है. इसमें मात्र 9.55 एकड़ भूमि के मुआवजे के लिए ही आवेदन प्राप्त हो पाया है. इसके एवज में कंपनी रोजगार व राशि भी दे चुकी है. इससे पूर्व कंपनी अब तक वहां 76 कैंप लगा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement