22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम : पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

नामकुम : पुलिस ने बुधवार को लोवाडीह चौक से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक लोवाडीह चौक के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है. उसके पास हथियार भी है. सूचना के आधार […]

नामकुम : पुलिस ने बुधवार को लोवाडीह चौक से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक लोवाडीह चौक के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है. उसके पास हथियार भी है.

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम रिजवान अंसारी रिजू ( पिता मो कलाम) व पता मौलाना आजाद कॉलोनी गली नंबर सात बताया. तलाशी में उसकी कमर से मैगजीन लगी पिस्तौल मिली. जिसमें मेड इन यूएसएएन 15 लिखा है. मैगजीन में एक 7.65 एमएम की जिंदा गोली भी थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि रिजवान पहले भी सदर थाना से हत्या के मामले में जेल जा चुका है.

स्कूल अौर मोबाइल दुकान में चोरी

चान्हो. थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो अलग-अलग स्थान में चोरी की घटना हुई. पहली घटना टांगर स्थित आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल में हुई. जहां चोरों ने दरवाजा तोड़ कर करीब चार हजार रुपये का खुदरा पैसा, सामान व कागजात चोरी कर ली. प्रधानाध्यापक अमीन अंसारी ने बताया कि चोरों ने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की है. दूसरी घटना सोंस स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई. जहां वेंटिलेटर तोड़ कर चोरों ने नकद, मोबाइल, हेडफोन, मेमोरी चिप सहित करीब 30 हजार रुपये का सामान चुरा लिया. दोनों घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है. तीन दिन के अंदर क्षेत्र में चोरी की यह तीसरी घटना है.

फ्रिज लदा वाहन ले भागा अपराधी

रातू. रिंग रोड तिलता के समीप चालक से मारपीट कर अपराधी फ्रिज लदा वाहन (जेएच01डीएल-5374) लेकर फरार हो गया. वाहन मालिक सह चालक कसियाडीह पलामू निवासी अशोक कुमार मंगल को अब्दुल कलाम चौक तुपुदाना से वाहन में फ्रिज लाद कर हजारीबाग व चतरा जाना था. तेल की कमी की वजह से वह तिलता रिंग रोड के समीप वाहन सड़क किनारे खड़ा कर सोया था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे उठाया. मारपीट कर वाहन की चाबी छीन ली. इसके बाद वाहन को लेकर रिंग रोड से फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें