30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी में त्योहार की खुशी

लाइफ रिपोर्टरसंडे यानी छुट्टी का दिन. इसके साथ ही रक्षाबंधन जैसा खास दिन. इस दिन छुट्टी का मजा दो गुणा हो जाता है. छुट्टी में त्योहार मनाने की खुशी कुछ और ही होती है. आप अपनी बहन व फैमिली के साथ टूर पर जाकर इस खास दिन को यादगार बना सकते हैं. रांची में कई […]

लाइफ रिपोर्टरसंडे यानी छुट्टी का दिन. इसके साथ ही रक्षाबंधन जैसा खास दिन. इस दिन छुट्टी का मजा दो गुणा हो जाता है. छुट्टी में त्योहार मनाने की खुशी कुछ और ही होती है. आप अपनी बहन व फैमिली के साथ टूर पर जाकर इस खास दिन को यादगार बना सकते हैं. रांची में कई ऐसे स्पॉट हैं, जहां आप छुट्टी के साथ इस खास दिन का आनंद ले सकते हैं. चाहे वह धार्मिक स्थल हो या शॉपिंग की जगह. खाने और घूमने के लिए भी यहां कुछ ऐसे स्पॉट हैं, जहां आप बजट के अनुसार छुट्टी को यादगार बना सकते हैं. रांची @ लाइफ में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही बेस्ट प्लेस. इंटरटेनमेंट के साथ मस्तीशुक्रवार को रांची के सिनेमा घरों में इंटरटेनमेंट फिल्म रिलीज हो चुकी है. आप रक्षाबंधन और छुट्टी के इस खास दिन में बेहतर मनोरंजन कर सकते हैं. अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक इनसान और एक जानवर के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. इसमें अक्षय कुमार के साथ तमन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, जॉनी लीवर, सोनू सूद, प्रकाश राज और दिलीप ताहिल हैं. यह फिल्म स्प्रींग सीटी, ग्लीट्स, प्लाजा सिनेमा और पॉपकोर्न सिनेमा में देखी जा सकती है. शो सुबह 10.30 बजे से रात 9.10 मिनट तक चलेगा. झूलों का आनंदकृष्णा पार्क, डोरंडा- यह डोरंडा का काफी पुराना पार्क है. इसे लोगों के सामने एक बार फिर से नये रूप में खोल दिया गया है. यहां आने वाले बच्चे विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद ले सकते हैं. विशेष दिनों में यहां रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है.सिदो-कान्हू पार्क : स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू की स्मृति में स्थापित यह उद्यान मोरहाबादी में स्थित है. यहां बड़ों के साथ बच्चों के लिए झूले व खेल आदि के लिए विशेष व्यवस्था है. झरना, फव्वारा, बगीचा आदि कई ऐसे जगहों पर आप अपनी छुट्टी को यादगार बना सकते हैं.कांके डैम : रांची से चार किमी दूर उत्तर में गोंदा पहाड़ी के नजदीक यह जलाशय स्थित है. यह एक पिकनिक स्टॉट भी है.यहां आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं.रॉक गार्डेन : रांची के प्राकृतिक सौंद्रर्य का आनंद लेना है, तो कांके रोड स्थित रॉक गार्डेन अवश्य आयें. यहां से कांके डैम का नजारा लिया जा सकता है. यहां मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें