लापुंग : कैंसर से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही 13 वर्षीय अशीमा ने इलाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगायी है. उसने मुख्यमंत्री को 18 फरवरी को इस संबंध में पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री जी मैं जीना चाहती हूं. मुझे पढ़ना भी है.
पढ़-लिख कर भाई-बहनों को भी पढ़ाना चाहती हूं. आप मेरी जान बचा सकते हैं. मुझे आप से बड़ी उम्मीदें हैं. लापुंग के मालगो पंचायत अंतर्गत रायटोली गांव निवासी मंगल मुंडा की पुत्री अशीमा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जातालोया में सातवीं की छात्रा है. अशीमा ने पत्र में कहा है कि रांची के एक अस्पताल में उसके इलाज में आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये खर्च हो गये. लेकिन कैंसर से मुक्ति नहीं मिली.
कैंसर के कारण उसे अपना एक पैर गंवाना पड़ा. पूरे शरीर में कैंसर के संक्रमण के डर से चिकित्सकों ने चार फरवरी 2019 को उसका एक पैर काट दिया.
पैर कटने के बावजूद कैंसर पूरे शरीर में फैलता जा रहा है और चिकित्सकों ने बगैर राशि जमा किये इलाज करने से मना कर दिया है. उसके इलाज में ईंट भट्ठा में मजदूर पिता मंगल मुंडा की खून-पसीना एक कर जुटाये गये 70 हजार रुपये भी खत्म हो गये. अब एक-एक पैसे के लिए मोहताज उसके माता-पिता के समक्ष गहरा संकट छा गया है. माता-पिता पर उसके अलावे तीन बहनें अनिमा कुमारी, अनीता कुमारी व जसिंता कुमारी तथा भाई अनुज मुंडा के लालन-पालन की जिम्मेदारी भी है.