13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हेमंत सरकार के 50 दिन पर भाजपा ने कहा- अबुआ राज की जगह हुआ नक्सलियों का राज कायम

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार के 50 दिन के कार्यकाल पूरा होने पर राजनीतिक तौर पर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अबुआ राज देने का वादा करके सत्ता में आयी गठबंधन सरकार ने पहले 50 दिनों में नक्सल राज को पुनर्स्थापित कर दिया. प्रतुल ने कहा कि इस […]

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार के 50 दिन के कार्यकाल पूरा होने पर राजनीतिक तौर पर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अबुआ राज देने का वादा करके सत्ता में आयी गठबंधन सरकार ने पहले 50 दिनों में नक्सल राज को पुनर्स्थापित कर दिया. प्रतुल ने कहा कि इस सरकार के 50 दिनों के कार्यकाल में नक्सलियों के द्वारा 15 बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य की विधि व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह से चरमरा गयी है, लेकिन मुख्यमंत्री 50 दिनों के कार्यकाल का 20 दिन से ज्यादा समय दिल्ली के कांग्रेस दरबार में हाजिरी लगाते हुए बीता दिया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर सरकार की कमियों को उजागर करते हुए चाईबासा में आदिवासियों का नरसंहार, गिरिडीह में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत और लोहरदगा के सांप्रदायिक दंगों का मामला उठाया. प्रतुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने नक्सलियों को खदेड़ दिया था, जबकि आज एक बार फिर उनका दहशत कायम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें