Advertisement
सिकिदिरी : पिता ने कहा, मना किया था पर उसने मेरी बात नहीं मानी
हुंडरू फॉल में 20 फीट अंदर खाई में फंसा था शव सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में डूबे डोरंडा कॉलेज के छात्र आशुतोष कुमार का शव सोमवार की सुबह करीब 11 बजे निकाला गया. पर्यटन कर्मी चंद्रउदय बेदिया ने शव को जोगियादह से बाहर निकाला. इसके बाद सिकिदिरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]
हुंडरू फॉल में 20 फीट अंदर खाई में फंसा था शव
सिकिदिरी : हुंडरू फॉल में डूबे डोरंडा कॉलेज के छात्र आशुतोष कुमार का शव सोमवार की सुबह करीब 11 बजे निकाला गया. पर्यटन कर्मी चंद्रउदय बेदिया ने शव को जोगियादह से बाहर निकाला. इसके बाद सिकिदिरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
इधर, आशुतोष का शव देख परिजन बेसुध थे. पिता दशरथ साहू बार-बार कह रहे थे कि बेटे को मना किया था, पर उसने मेरी बात नहीं मानी. अगर बात मान जाता, तो यह घटना नहीं होती.
शव को कंधे पर पावर हाउस प्लांट तक पहुंचाया : पर्यटक मित्रों ने आशुतोष का शव कंधे पर उठा कर फॉल से लगभग एक किलोमीटर दूर पथरीले रास्ते से पावर हाउस प्लांट तक पहुंचाया. इनमें राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, मेघनाथ बेदिया, मनोज कुमार, रंजन कुमार व विष्णु बेदिया शामिल थे. जेटीडीसी के डीजीएम आलोक प्रसाद ने बताया कि चंद्रउदय बेदिया, मनोज बेदिया व रंजन कुमार बेदिया को विभाग की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डेंजर जोन में विभाग की ओर से घेराबंदी करने की मंजूरी दे दी गयी है. जिससे पर्यटक उस ओर ना जा सकें.
आशुतोष का शव निकालने वाले चंद्रउदय बेदिया ने बताया कि शव जोगियादह में करीब 20 फीट अंदर खाई में फंसा हुआ था. इससे पूर्व बाहर के गोताखोर शव निकालने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. सिकिदिरी थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने चंद्रउदय बेदिया को नकद राशि देकर उसका मनोबल बढ़ाया. ज्ञात हो कि दिसंबर 2019 से अब तक चंद्रउदय बेदिया, मनोज कुमार बेदिया व रंजन कुमार बेदिया हुंडरू फॉल में पांच पर्यटकों की जान बचा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement