रांची : जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला की लिखित शिकायत पर उसके पति मनीष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. महिला ने अपने पति पर धोखा देकर शादी करने और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
महिला ने पुलिस को बताया वह शादीशुदा थी, लेकिन तलाक के बाद वह अपने मायके में रहने लगी. मनीष भी पहले से शादीशुदा था. उसने उसे कहा कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे चुका है. कोर्ट में केस खत्म हो चुका है, जबकि उस महिला से अभी केस ही रहा है. इन बातों को छिपा कर मनीष ने महिला से शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद वह महिला को रखने को तैयार नहीं हुआ.
मनीष महिला से 10 लाख रुपये की मांग करने लगा. दहेज नहीं देने पर पत्नी के साथ मारपीट भी करने लगा. महिला के अनुसार मनीष ने उसका दो बार गर्भपात भी कराया. बाद में उसे घर से निकाल दिया. इसी बीच महिला को जानकारी मिली कि मनीष ने किसी तीसरी लड़की से शादी कर ली है, तब पीड़िता गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इधर, मनीष के अनुसार वह निदरेष है. उसने महिला ने शादी नहीं की है. वहीं महिला के अनुसार मनीष से उसकी शादी 17 अक्तूबर 2011 में पटना स्थित एक मंदिर में हुई थी.