Advertisement
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश, बरियातू रोड को एक सप्ताह में दुरुस्त करें
रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बरियातू रोड को एक सप्ताह में दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस सड़क के ठेकेदार रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन से कहा है कि सड़क की स्थिति को ठीक करें, ताकि यह चलने लायक रहे. प्रभात खबर में गुरुवार को बरियातू रोड की […]
रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बरियातू रोड को एक सप्ताह में दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस सड़क के ठेकेदार रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन से कहा है कि सड़क की स्थिति को ठीक करें, ताकि यह चलने लायक रहे. प्रभात खबर में गुरुवार को बरियातू रोड की दयनीय स्थिति से संबंधित खबर छपने के बाद उन्होंने इस बाबत जानकारी प्राप्त की.
सचिव को बताया गया कि तापमान 10 डिग्री से कम रहने और बारिश की वजह से बरियातू रोड का काम बाधित था. अब तापमान ठीक हो गया है. काम शुरू कर दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, इस सड़क को स्मार्ट रोड बनाने की योजना है. इसका कार्यादेश भी दे दिया है, लेकिन सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. जहां-तहां सड़कों पर गड्ढे हैं या सड़क जर्जर है, जबकि संबंधित ठेकेदार की जिम्मेवारी है कि जब तक कार्य पूर्ण न हो जाये, तब तक इस सड़क को चलने लायक स्थिति में रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement