रांची : ओएलएक्स पर गाड़ी व कैमरा बेचने के नाम पर दो लोगों से ठगी की गयी है. ठगी की शिकार छात्रा अल्का सांगा ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उससे 17 हजार रुपये की ठगी हुई है. कहा कि उसने कैमरा लेने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन देख संपर्क किया था.
कैमरा बेचनेवाले ने खुद को आर्मी का जवान बताया था. इस कारण वह झांसे में आ गयी और रुपये ट्रांसफर कर दिया. लेकिन कैमरा नहीं मिला. वहीं वाहन बेचने के नाम पर ठगी के शिकार गुरमीत सिंह की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. उनसे गूगल पे ऐप पर पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने उनके एकाउंट से तीन बार में 21 हजार रुपये उड़ा लिये.