21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर परिवार में खुलेगा एक खाता

एसएलबीसी की विशेष बैठकफोटो हैरांची : वित्तीय समावेशन को लेकर विशेष एसएलबीसी बैठक हुई. बैठक में हर परिवार में एक या दो खाता खोलने के लक्ष्य को पूरा करने पर चर्चा की गयी. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस बैठक में 15 अगस्त से शुरू हो रहे संपूर्ण वित्तीय समावेशन विषय पर दिशा-निर्देश दिये गये. […]

एसएलबीसी की विशेष बैठकफोटो हैरांची : वित्तीय समावेशन को लेकर विशेष एसएलबीसी बैठक हुई. बैठक में हर परिवार में एक या दो खाता खोलने के लक्ष्य को पूरा करने पर चर्चा की गयी. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस बैठक में 15 अगस्त से शुरू हो रहे संपूर्ण वित्तीय समावेशन विषय पर दिशा-निर्देश दिये गये. इसमें हर परिवार में एक या दो खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया है. यह काम तय समयावधि में पूरा करना होगा. समाज के पिछड़े तबके, महिलाएं व किसानों पर विशेष जोर रहेगा. बैठक में बैंकर्स ने सरकार से पूछा कि गांवों में परिवारों की संख्या को तय करने के अधिकृत कौन रहेगा. इस पर स्थिति अस्पष्ट ही रही. बैठक में राज्य के विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद, वित्त सचिव एपी सिंह, आइटी सचिव एनएन सिन्हा, डीएफएस राजीव शर्मा, आरबीआइ के महाप्रबंधक सौरभ सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जैन भूषण, इलाहाबाद बैंक महाप्रबंधक पी दत्ता, जोनल हेड एसके सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें