24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बजट सत्र की कार्यवाही

रांची : पंचम विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा. बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. इस अवधि में होली व अन्य त्योहारों की घोषित छुट्टियों के दिन विधानसभा की बैठकें नहीं होंगी. बजट सत्र के दौरान कुल 18 कार्य दिवस होंगे. 28 फरवरी : शपथ यदि हो, अध्यादेशों की प्रति को पटल […]

रांची : पंचम विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा. बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. इस अवधि में होली व अन्य त्योहारों की घोषित छुट्टियों के दिन विधानसभा की बैठकें नहीं होंगी. बजट सत्र के दौरान कुल 18 कार्य दिवस होंगे.
28 फरवरी : शपथ यदि हो, अध्यादेशों की प्रति को पटल पर रखना, 2019-20 का तृतीय अनुपूरक, शोक प्रस्ताव
2 मार्च : प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूरक पर वाद विवाद, विनियोग विधेयक का उपस्थापन व पारित करना
3 मार्च : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करना
4 मार्च : प्रश्वकाल, 2020-21 के बजट पर वाद विवाद
5 मार्च : प्रश्वकाल, 2020-21 के बजट पर वाद विवाद
6 मार्च : प्रश्नकाल, 2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब
12मार्च : प्रश्वकाल,2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
13 मार्च : प्रश्वकाल,2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
16 मार्च : प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल,2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
17 मार्च : प्रश्नकाल,2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
18 मार्च : प्रश्नकाल,2020-21 केआय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
19 मार्च : प्रश्नकाल,2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
20 मार्च : प्रश्नकाल,2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
23 मार्च : प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल,2020-21 केआय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
24 मार्च : प्रश्नकाल,2020-21 के आय-व्ययक पर वाद विवाद, अनुदान मांग पर सरकार का जवाब, मतदान
25 मार्च : प्रश्नकाल,2020-21 के आय-व्ययक के विनियोग विधेयक का उपस्थापन
26 मार्च : राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य यदि हो तो
28 मार्च : गैर सरकारी सदस्यों के कार्य(गैर सरकारी संकल्प)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें