17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू : युवक की पत्थर से कूच कर हत्या

सिमलिया पंचायत के गुटु टोली की घटना गया का रहनेवाला था मृतक उपेंद्र कुमार, बैटरी गोदाम में था केयर टेकर छेड़खानी के कारण हत्या की आशंका, अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज रातू : सिमलिया पंचायत के गुटु टोली में अपराधियों ने उपेंद्र कुमार नामक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. वह […]

सिमलिया पंचायत के गुटु टोली की घटना
गया का रहनेवाला था मृतक उपेंद्र कुमार, बैटरी गोदाम में था केयर टेकर
छेड़खानी के कारण हत्या की आशंका, अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज
रातू : सिमलिया पंचायत के गुटु टोली में अपराधियों ने उपेंद्र कुमार नामक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. वह बेनी नगर डुमरिया, गया (बिहार) का निवासी थी. मामले में मृतक के साला पप्पू ठाकुर ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुमार गुटु टोली स्थित ओकाया बैटरी गोदाम में केयर टेकर था. वह गोदाम में ही रहता था. ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
गांव में चुमावन कार्यक्रम में गया था : जानकारी के अनुसार सोमवार की रात गुटु टोली में बिरसा उरांव के घर में चुमावन का कार्यक्रम था. जिसमें भुरसो, सिसई से सराती आये थे. उसी कार्यक्रम में उपेंद्र कुमार भी गया था. रात करीब 11.30 बजे मुखिया मुकेश भगत उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तो उन्होंने सड़क पर उपेंद्र का शव देखा. इसकी सूचना पुलिस ने को दी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उपेंद्र की हत्या छेड़खानी की वजह से हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं गांव वाले घटना से खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें