ग्लैडसन डुंगडुंग, मानवाधिकार कार्यकर्ताजन्म : सिमडेगा, वर्तमान पता : कोकरशिक्षा : मानवाधिकार विषय में एमए टीआइएसएस मुंबई के विजिटिंग लेक्चररमानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग ने 34 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता, लेेखक और वक्ता के रूप में पहचान बनायी है. कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के फेलो रहे हैं. वर्तमान में वह झाररखंड ह्यूमन राईट्स मूवमेंट के महासचिव और मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में विजिटिंग लेक्चरर है. ग्लैडसन डुंगडुुंग ने आदिवासियों के अधिकार, मानवाधिकार व सामाजिक मुद्दों पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं के लिए अब तक 200 से अधिक आलेख लिखे हैं. ‘हूज कंट्री इज इट एनीवे’, ‘क्रॉसफायर’, ‘विकास के कब्रगाह’, ‘झारखंड में अस्मिता संघर्ष’, ‘नगड़ी का नगाड़ा’ और ‘उलगुलान का सौदा’ जैसी पुस्तकों के माध्यम से आदिवासियों के मुद्दों को देश-दुनिया के सामने रखा. उनके द्वारा संपादित झारखंड मानवाधिकार रिपोर्ट 2001-2011 ने झारखंड विधानसभा में हंगामा खड़ा किया था. उनकी अंगरेजी पुस्तकें जर्मनी में काफी लोकप्रिय हैं. ग्लैडसन डुंगडुंग का जन्म सिमडेगा जिले के लटठखम्हान गांव के एक विस्थापित परिवार में हुआ. जब मात्र एक वर्ष के थे, तभी उनके परिवार की कृषि योग्य जमीन केलाघाघ डैम में सिंचाई परियोजना के लिए अधिग्रहित कर ली गयी. 12 वर्ष की आयु में ही उनके माता – पिता की हत्या हो गयी. जर्मनी और थाईलैंड की यात्रा के बाद उनका पासपोर्ट जब्त किया गया था. नगड़ी आंदोलन में शामिल होने के कारण उन पर मुकदमा चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी हैं राजीव टोपनो, प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशकशिक्षा : कोलकाता से निवास : चुनवाटोली (रांची) गुजरात कैडर 1996 बैच के आइएएस और प्रधानमंत्री कार्यालय के निदेशक राजीव टोपनो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान वह प्रधानमंत्री कार्यालय में गुजरात कैडर के एकमात्र अधिकारी थे. कच्छ में भूकंप के दौरान वह वहां जिला विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. 2009 में बतौर उप सचिव के पद पर प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े. इससे पूर्व उन्होंने इंडेक्स्टबी के प्रबंध निदेशक और गुजरात स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी का पदभार संभाला है.राजधानी चुनवाटोली में रहने वाले पूर्वी रेलवे की ट्रैफिक सेवा में क्लास वन ऑफिसर पद से सेवानिवृत्त डी टोपनो और संत थॉमस स्कूल खिदिरपुर की पूर्व शिक्षिका मंजुला टोपनो के पुत्र राजीव की स्कूली शिक्षा कोलकाता के संत पॉल व संत थॉमस स्कूल में हुई. उन्होंने 1995 में संत जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से राजनीति विज्ञान में प्रथम श्रेणी में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद जेएनयू से इसी विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू की. 1995 में ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण हुए. उन्हें गुजरात कैडर दिया गया. उन्होंने कच्छ के डीडीओ, भरूच के डीएम, बड़ौदा के डीएम का पद भी संभाला है. नरेंद्र मोदी व अमित शाह से जुड़े कानूनी मामलों की निगरानी की गिरीश चंद्र मुरमूदायित्व : गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और गृह विभाग के सचिव का पद संभालाशिक्षा : उत्कल विवि से एमए और बर्मिंघम विवि, यूके से एमबीएम 1985 बैच के आइएएस गिरीश चंद्र मुरमू ने गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और गृह विभाग के सचिव का पद संभाला है. श्री मुरमू ने नरेंद्र मोदी व अमित शाह से जुड़े कानूनी मामलों की निगरानी की है. इशरत जहां फर्जी इनकाउंटर मामले में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उन्होंने जीआइआइसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, फरवरी 2007 से मई 2007 तक गुजरात स्टेट फाइनांशियल कॉरपोरेशन के निदेशक, बोर्ड ऑफ गुजरात वेंचर्स फाइनांस लिमिटेड व गुजरात मेटनिक टूल्स कॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन का पद संभाला है. वह 11 दिसंबर 2004 से गुजरात अल्कलाइज एंड केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल मे शामिल थे. उन्होंने गुजरात नर्मदा वैली केमिकल्स लिमिटेड मेंे 20 अक्तूबर 2010 से स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक का पद संभाला था. इसके अतिरिक्त गुजरात केमिकल्स पोर्ट टर्मिनल कंपनी लिमिटेड के निदेशक, गुजरात सिद्धी सीमेंट लिमिटेड के निदेशक, जीवीएफएल के चेयरमैन, पेट्रोनेट वीके लिमिटेड, गुजरात हेवी केमिकल लिमिटेड, गुजरात केमिकल पोर्ट टर्मिनल कंपनी, लिमिटेड, गुजरात पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर देव कंपनी लिमिटेड, गुजरात स्टेट इंवेस्टमेंट लिमिटेड, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनांस कंपनी, गुजरात लिमिटेड और एलकॉक एशडाउन गुजरात लिमिटेड के निदेशक का पदभार संभाला है. उन्होंेने दिसंबर 2003 तक मूंधड़ा पोर्ट एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन लिमिटेड के निदेशक के पद पर भी कार्य किया है. श्री मुमू ने उत्कल विवि से आर्ट्स में एमए और बर्मिंघम विवि, यूके से एमबीएम की डिग्री हासिल की है.
BREAKING NEWS
लिख चुके हैं 200 से अधिक आलेख
ग्लैडसन डुंगडुंग, मानवाधिकार कार्यकर्ताजन्म : सिमडेगा, वर्तमान पता : कोकरशिक्षा : मानवाधिकार विषय में एमए टीआइएसएस मुंबई के विजिटिंग लेक्चररमानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग ने 34 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने एक मानवाधिकार कार्यकर्ता, लेेखक और वक्ता के रूप में पहचान बनायी है. कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के फेलो रहे हैं. वर्तमान में वह झाररखंड ह्यूमन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement