बेटियों ने दिया अर्थी को कांधाचान्हो़ बेटियां बेटों से किसी भी मामले में कम नहीं होती है़ वह जीवन में पिता के लिए पुत्री का धर्म तो निभाती ही हैं, आवश्यकता पड़ने पर पुत्र का धर्म भी निभाने से पीछे नहीं हटती है़ ऐसा ही कुछ शुक्रवार को चान्हो के सुकुरहुटु गांव में हुआ़ जहां बेटियों ने पुत्रधर्म का निर्वाह करते हुए न सिर्फ अपने पिता सरयु साहू की अर्थी को कांधा दिया, बल्कि श्मशान घाट मंे अपने पिता को मुखाग्नि भी दी़ सुकुरहुटु गांव के 45 वर्षीय सरयु साहू की गुरुवार को करंट लगने से मौत हो गयी. उनका कोई पुत्र नहीं है़ सिर्फ पांच बेटियां सुजाता कुमारी (20), नेहा कुमारी (18), दीपिका कुमारी (16), निकिता कुमारी (11) व अमृता कुमारी (7) हैं़ पिता की मौत के बाद बेटियों ने निर्णय लिया कि वे ही अर्थी को कांधा देंगी और विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार भी करेंगी. उनका कहना था कि जब उनके पिता जीवित थे, तो वे हमेशा ही कहते थे कि उनकी बेटियां ही उनके लिए बेटे हैं,़ इसलिए वे बेटे का धर्म भी निभायेंगी. बाद में उन्होंने इसे साबित भी कर दिखाया़ बड़ी पुत्री सुजाता कुमारी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी और अंतिम प्रक्रिया पूरी होने तक परिजनों के साथ घाट में भी मौजूद रही़
BREAKING NEWS
पुत्री ने किया पिता का अंतिम संस्कार
बेटियों ने दिया अर्थी को कांधाचान्हो़ बेटियां बेटों से किसी भी मामले में कम नहीं होती है़ वह जीवन में पिता के लिए पुत्री का धर्म तो निभाती ही हैं, आवश्यकता पड़ने पर पुत्र का धर्म भी निभाने से पीछे नहीं हटती है़ ऐसा ही कुछ शुक्रवार को चान्हो के सुकुरहुटु गांव में हुआ़ जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement