24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : संत रविदास ने समाज में भेदभाव दूर किया : सेठी

गुरुनानक स्कूल में संत रविदास जयंती पर सभा रांची : संत रविदास ने आज से 600 वर्ष पूर्व समाज में ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव मिटाने के लिए कार्य किया. उनके प्रयास से ही समाज के दबे-कुचले लोगों को इन सब चीजों से मुक्ति मिली. उक्त बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने कही. […]

गुरुनानक स्कूल में संत रविदास जयंती पर सभा
रांची : संत रविदास ने आज से 600 वर्ष पूर्व समाज में ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव मिटाने के लिए कार्य किया. उनके प्रयास से ही समाज के दबे-कुचले लोगों को इन सब चीजों से मुक्ति मिली. उक्त बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने कही. वे झारखंड प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा की ओर से रविवार को गुरुनानक स्कूल में आयोजित श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बोल रहे थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन अजय नाथ शाहदेव ने किया. उन्होंने कहा कि संतों के मार्ग पर चलकर ही हम समाज में परिवर्तन ला सकते हैं. झामुमो नेत्री महुआ मांझी ने भी संत रविदास से प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुरमीत सिंह, प्रोफेसर हरविंदर सिंह, आदित्य विक्रम जयसवाल उपस्थित थे. सभी अतिथियों को महासभा की अोर से सम्मानित किया गया. मौके पर महासभा के अध्यक्ष दीपक कुमार रवि ने लोगों का स्वागत किया. कार्यक्रम में दीपक राम, रमेश राम, आर कुमार राम, सुनील कुमार दास, गजेंद्र राम, सुरेश राम, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विभिन्न इलाकों से निकली शोभायात्रा : संत रविदास जयंती के अवसर पर विभिन्न इलाकों से शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में रास्ते भर भक्त बाबा के जयकारे लगा रहे थे.
शोभायात्रा मेन रोड, पीपी कंपाउंड होकर गुरु नानक स्कूल पहुंची. पीपी कंपाउंड मोड़ सहित अन्य जगहों पर विभिन्न संस्था की अोर से उनका स्वागत किया गया. यह जुलूस गुरुनानक स्कूल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. इधर, डोरंडा बिग्रेड धाम और रविदास चौक में भी संत रविदास की पूजा-अर्चना की गयी. यहां समाज के लोगों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें