Advertisement
इज ऑफ लिविंग सर्वे तय करेगा शहर के विकास का खाका, 29 फरवरी तक चलेगा
देश के 114 शहरों में एक फरवरी से शुरू हुआ सर्वे रांची : देश के 114 शहरों में एक से 29 फरवरी के बीच इज ऑफ लिविंग-2019 सर्वे किया जा रहा है. जिन शहरों का सर्वे किया जा रहा है, उनमें रांची भी शामिल है. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश […]
देश के 114 शहरों में एक फरवरी से शुरू हुआ सर्वे
रांची : देश के 114 शहरों में एक से 29 फरवरी के बीच इज ऑफ लिविंग-2019 सर्वे किया जा रहा है. जिन शहरों का सर्वे किया जा रहा है, उनमें रांची भी शामिल है.
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर किये जा रहे सर्वेे का फीडबैक शहर के भविष्य की विकास योजनाएं तय करेगा. शहर की आधारभूत संरचना के विकास का खाका खींचा जायेगा. दरअसल, केंद्र सरकार शहरों के संस्थागत, आर्थिक और सामाजिक विकास स्थानीय लोगों की जरूरतों के अनुकूल करना चाहती है. इसके लिए फीडबैक लेकर शहरों की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जा रहा है.
अलग-अलग शहरों के विकास के लिए ज्यादा फोकस करने की जरूरत वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर लक्ष्य आधारित विकास योजनाएं लागू की जायेंगी. सर्वे के जरिये राष्ट्रीय स्तर पर शहरों में शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, बिजली, ट्रांसपोर्ट, बैंक, वित्तीय प्रबंधन व आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का पता लगायेगा. इसके साथ ही सर्वे के माध्यम से लोगों की आमदनी व रोजगार की उपलब्धता और जरूरत से संबंधित जानकारी भी इकट्ठा की जायेगी.
सर्वे में शामिल हाेने के लिए वेबसाइट पर करें लॉग इन
सर्वे में आम आदमी भी भाग ले सकते हैं. सर्वे में शामिल होने के लिए https://www.eol2019.org/CitizenFeedback वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर जाकर लॉगिन करना होगा. लाॅग इन करने के बाद अपना राज्य और अपने शहर का चयन कर सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं. रांची और अपने भाषा का चयन कर भारत सरकार द्वारा दिए गए सवालों का जवाब दे सकते हैं.
सबसे ज्यादा फीडबैक देनेवाले शहर को किया जायेगा सम्मानित
सर्वे में शहरों के दैनिक जीवन से जुड़ी पहलुओं पर आधारित कुल 24 सवाल पूछे जा रहे हैं. सभी सवालों के वैकल्पिक जवाब भी पोर्टल पर मौजूद हैं. जवाब का चयन कर फीडबैक फॉर्म को सबमिट करने के लिए ओके बटन दबाना है. सबसे ज्यादा फीडबैक देनेवाले शहर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement