लापुंग : पुलिस ने थाना क्षेत्र में लूटपाट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दुर्गा महतो, विक्रम कुमार उर्फ विक्की व अशोक कुमार महतो शामिल हैं. तीनों बेड़ो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दुर्गा महतो के पास से एक कट्टा, 315 बोर की जिंदा गोली लूटपाट में प्रयुक्त बाइक व दो मोबाइल समेत 52 हजार नकद बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार पांच फरवरी को थाना क्षेत्र के कंडरकेल गांव से आगे सुनसान जगह पर वाहन में बैठी एक महिला से 55 हजार की लूट हुई थी. जिसके आलोक में पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सरसा-बेड़ो मार्ग से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. पूछताछ करने पर तीनों ने उक्त लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर लूट का 52 हजार रुपये बरामद कर लिया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, अवर पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक सुकर टोप्पो, वीरेंद्र कुमार झा, राजेश लकड़ा, सुरेंद्र साहू व अमित कुमार शामिल थे.