Advertisement
रांची : बंद हुए विद्यालयों की जिलों से ली जायेगी रिपोर्ट : मंत्री
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि विलय के बाद बंद किये गये विद्यालयों की स्थिति की जल्द समीक्षा की जायेगी. विद्यालय बंद होने के बाद उसकी जमीन व भवन की क्या स्थिति है, इसकी रिपोर्ट जिलों से मांगी जायेगी. समीक्षा के बाद आवश्यकता अनुरूप विद्यालय खोले […]
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि विलय के बाद बंद किये गये विद्यालयों की स्थिति की जल्द समीक्षा की जायेगी. विद्यालय बंद होने के बाद उसकी जमीन व भवन की क्या स्थिति है, इसकी रिपोर्ट जिलों से मांगी जायेगी. समीक्षा के बाद आवश्यकता अनुरूप विद्यालय खोले जायेंगे. विद्यालय भवन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य के 6500 विद्यालयों का विलय किया गया है. विलय के बाद विद्यालय की स्थिति की जानकारी विभाग के पास नहीं है. कई विद्यालय भवन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. देखरेख के अभाव में भवन जर्जर हो रहे हैं. विद्यालय बंद होने के बाद अब तक सभी भवनों की चाबी भी निर्देश के अनुरूप विभाग को नहीं सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement