28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन आज सरायकेला में

रांची : कृमि मुक्ति दिवस (10 फरवरी) पर सरायकेला से बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाने की शुरुआत अाठ फरवरी को होगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वहां इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 10 फरवरी को राज्य के 12 जिलों के लगभग 72 लाख बच्चों को एलबेंडाजॉल दवा खिलाने का लक्ष्य है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, […]

रांची : कृमि मुक्ति दिवस (10 फरवरी) पर सरायकेला से बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाने की शुरुआत अाठ फरवरी को होगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता वहां इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 10 फरवरी को राज्य के 12 जिलों के लगभग 72 लाख बच्चों को एलबेंडाजॉल दवा खिलाने का लक्ष्य है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक (एमडी) डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने यह बताया. वह सूचना भवन में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. एमडी ने कहा कि नेशनल डीवॉर्मिंग डे (एनडीडी) के इस चक्र में जामताड़ा, बोकारो, देवघर, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज, धनबाद और सरायकेला में एक से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजॉल दवा खिलायी जायेगी. गौरतलब है कि शेष 12 जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) के तहत एलबेंडाजोल की दवा पहले से खिलायी जा रही है.
एमडी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में मीडिया सहित समाज का भी सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर पीआरडी के संयुक्त सचिव मनोज कुमार, डॉ अमर कुमार मिश्रा, डॉ अजीत प्रसाद भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें