18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में शीघ्र चिकित्सकों की कमी दूर करेंगे : मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रिम्स पहुंचे बन्ना गुप्ता रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुवार को रिम्स पहुंचे. उन्होंने कई विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि रिम्स में चिकित्सकों और कर्मियों की कमी है, जिसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने […]

स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रिम्स पहुंचे बन्ना गुप्ता
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुवार को रिम्स पहुंचे. उन्होंने कई विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि रिम्स में चिकित्सकों और कर्मियों की कमी है, जिसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छोटी-मोटी गलती करने वाले को माफ कर उन्हें एक मौका देंगे, लेकिन बड़े पैमाने पर किये गये भ्रष्टाचार या लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे. चिकित्सकों के सम्मान और सुरक्षा के लिए बेहतर वातावरण तैयार करेंगे.
लालू से मिले स्वास्थ्य मंत्री : निरीक्षण के क्रम में वे पेइंग वार्ड भी पहुंचे. यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि रिम्स आने का मकसद लालू प्रसाद से मिलना नहीं था. विभागों का निरीक्षण करने आये थे. यह मेरा अधिकार है कि मैं किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण कर सकता हूं.
मरीजों से मुलाकात कर सकते हैं मंत्री : रिम्स में लालू प्रसाद से मिलने के लिए जेल प्रशासन ने शनिवार का दिन तय किया है. अन्य दिनों में मुलाकात के लिए विशेष अनुमति लेनी होती है. स्वास्थ्य मंत्री के लालू प्रसाद से मिलने के सवाल पर जेल प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री रिम्स सहित प्रदेश के किसी भी अस्पताल के मरीजों से मुलाकात कर सकते हैं.
नर्सिंग कर्मियों की समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे : मंत्री ने कहा कि जल्द ही नर्सिंग कर्मियों के साथ एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.
इसमें उनके साथ वन टू वन संवाद किया जायेगा. इस सेमिनार में किसी भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों या अन्य अफसरों को नहीं बुलाया जायेगा. सिर्फ नर्सिंग कर्मियों की समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे. इस दौरान रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप, उप निदेशक संजय समेत अन्य विभागों के अधिकारी और विभागों के एचओडी उपस्थित थे.
चिकित्सकों के सम्मान व सुरक्षा के लिए अस्पताल में बेहतर माहौल तैयार करेंगे
कई विभागों का निरीक्षण किया
रिम्स पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले रिम्स स्थित अपने चेंबर गये. वहां रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह और अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने डेंटल इंस्टीट्यूट, ट्रॉमा सेंटर, ऑपरेशन थियेटर, जनरल वार्ड, पेइंग वार्ड, आइसीयू सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया.
नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर के निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर यह सेवा के लिए तैयार हो जायेगा. इसमें एक्स-रे, सिटी स्कैन, आइसीयू, ऑपरेशन थियेटर की सुविधाएं हैं. आइसीयू के लिए 30 बेड उपलब्ध है. इसके बाद मंत्री ने निदेशक कार्यालय, मेडिकल लैब, सेंट्रल लेबोरेट्री, सेंट्रल इमरजेंसी, सीओटी व नवनिर्मित जेनेरिक सेंटर का भी निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें