18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग से मूल्यांकन को लाइव देखेगा जैक

मूल्यांकन विषय पर जैक सभागार में आयोजन रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में बुधवार को गुमला और सिमडेगा जिले के नवनियुक्त टीजीटी एवं पीजीटी के कुल 560 शिक्षकों को परीक्षा कॉपी मूल्यांकन से संबधित जानकारी दी गयी. मूल्यांकन विषय पर जैक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान जैक अध्यक्ष […]

मूल्यांकन विषय पर जैक सभागार में आयोजन
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में बुधवार को गुमला और सिमडेगा जिले के नवनियुक्त टीजीटी एवं पीजीटी के कुल 560 शिक्षकों को परीक्षा कॉपी मूल्यांकन से संबधित जानकारी दी गयी. मूल्यांकन विषय पर जैक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस दौरान जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह और सचिव महीप कुमार सिंह ने शिक्षकों को तकनीकी सत्र के दौरान वीक्षण कार्य पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि मूल्याकंन किसी भी छात्र का भविष्य निर्धारित करता है. जरूरी है कि शिक्षक निष्ठा के साथ मूल्याकंन करें. इस कार्य में किसी भी तरह की गलती करने से बचें, क्योंकि इस बार सभी केंद्रों पर ऑडियो-वीडियो रिकाॅर्डिंग की व्यवस्था होगी. इसके जरिये जैक मूल्यांकन कार्य को लाइव देख और सुन सकेगा.
इसके साथ ही उन्होंने स्टेप मार्किंग विधि को भी स्पष्ट किया. जैक के आइटी ऑफिसर कुणाल प्रताप सिंह, रिसोर्स पर्सन अशोक प्रसाद सिंह ने परीक्षा और मूल्यांकन की बारीकियों से शिक्षकों को अवगत कराया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा, आरडीडीइ रांची भी कार्यशाला में उपस्थित रहे और नवनियुक्त शिक्षकों को बताया कि मूल्याकंन विधि में किस तरह सावधानी बरतनी है. साथ ही मॉडल प्रश्न पत्र में किस तरह से मूल्याकंन करना है, इसकी भी जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें