– सचिव ने की थी आयुक्त या उपायुक्त से जांच कराने की अनुशंसा- 40 दिनों से पेंडिंग है नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के पास फाइलवरीय संवाददातारांची : रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा निगम के सीइओ मनोज कुमार के विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच की फाइल नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के पास पड़ी है. गत 40 दिनों से संबंधित फाइल मंत्री के यहां पेंडिंग है. विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने आरोपों को गंभीर बताते हुए दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त या रांची के उपायुक्त से मामले की जांच कराने की अनुशंसा की थी. डिप्टी मेयर ने सीइओ की पूरी कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए मनोज कुमार पर आरोप लगाये थे. सीइओ पर जान-बूझ कर टेंडर लटकाने, बोर्ड की बैठकों को गंभीरता से नहीं लेने और बैठक आयोजित करने में आना-कानी करने, नक्शा पास करने में भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप लगाते शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि आचार संहिता का बहाना बना कर सीइओ ने जान-बूझ कर विकास कार्यों को प्रभावित किया है. इस बारे में पूछने पर मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि निर्णय ले लिया गया है. विभागीय सचिव को ही मामले की जांच करने का निर्देश दिया जायेगा. इधर, नगर विकास सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंत्री के फैसले के बाद मामले की जांच आयुक्त या उपायुक्त ही करेंगे. विभागीय सचिव जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दे सकते हैं. वह मामले की जांच नहीं कर सकते. इसी वजह से आयुक्त और उपायुक्त द्वारा जांच कराने की अनुशंसा की गयी है.
BREAKING NEWS
निगम सीइओ पर जांच की फाइल मंत्री के पास लटकी
– सचिव ने की थी आयुक्त या उपायुक्त से जांच कराने की अनुशंसा- 40 दिनों से पेंडिंग है नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के पास फाइलवरीय संवाददातारांची : रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा निगम के सीइओ मनोज कुमार के विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच की फाइल नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement