28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति के लिए आत्मनिर्णय जरूरी

फोटो कौशिक आदिवासियों के विकास के लिए यूएनड्रिप के प्रावधान लागू होंविश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर आदिवासी वीमेंंस नेटवर्क की संगोष्ठीसंवाददाता, रांची विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर आदिवासी वीमेंस नेटवर्क, इंडिजिनस सेंटर फॉर लैंड रिसोर्स एंड गवर्नेन्स, वीमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर व अन्य सहयोगी संगठनों की ओर से सत्यभारती सभागार […]

फोटो कौशिक आदिवासियों के विकास के लिए यूएनड्रिप के प्रावधान लागू होंविश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर आदिवासी वीमेंंस नेटवर्क की संगोष्ठीसंवाददाता, रांची विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर आदिवासी वीमेंस नेटवर्क, इंडिजिनस सेंटर फॉर लैंड रिसोर्स एंड गवर्नेन्स, वीमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर व अन्य सहयोगी संगठनों की ओर से सत्यभारती सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें एलिना होरो, सीरत कच्छप, डॉ शांति खलखो, डॉ भुवनेश्वर व अन्य ने कहा कि आदिवासियों के हित में यूएनड्रिप (यूनाइटेड नेशंस डिक्लारेशन ऑन द राइट्स ऑफ इंडिजिनस पीपुल्स) के प्रावधानों का लागू होना जरूरी है. इसके बिना उन्हें उनके अधिकार नहीं मिल सकते. आदिवासी क्षेत्रों में विकास की योजनाएं लागू करने से पूर्व उन्हें पूरी जानकारी देते हुए, बिना किसी दबाव के उनकी सहमति लेनी चाहिए, जबकि मात्र परामर्श आयोजित कर छद्म सहमति दिखा दी जाती है. आदिवासियों के विकास के आधार उनकी भूमि, क्षेत्र और संसाधन हैं. आत्मनिर्णय और स्वशासन के बिना उनकी प्रगति नहीं हो सकती. विनीत मुंडू ने संयुक्त राष्ट्र संघ के आदिवासी घोषणा पत्र की संक्षिप्त जानकारी दी. संगोष्ठी के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतरराष्ट्रीय घोषणा पत्र व इसे लागू करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. स्वशासन, आत्मनिर्णय के अधिकार, शिक्षा, भाषा, साहित्य, महिला व विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. सितंबर में होनेवाले विश्व आदिवासी सम्मेलन की तैयारी पर विचार हुआ. आदिवासी दिवस पर जागरूकता के लिए बिरसा युवा संकल्प के सहयोग से सत्यभारती से डंगराटोली चौक तक पदयात्रा निकाली गयी, जहां विश्व आदिवासी दिवस के झंडे का अनावरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन शांति केरकेट्टा ने किया. इस मौके पर भुवनेश्वर सवैया, भीम कुमार मुंडू, नीलकंठ डांग, जॉय बखला, मुक्ता कुजूर, नवीन मुंडू समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें