Advertisement
रांची : बिड़ला मैदान में बालू के नीचे मिला शव
रांची : बिड़ला मैदान में मंगलवार को बालू के नीचे दबे इंद्रपुरी निवासी अंकुश शर्मा (22) नामक युवक का शव सुखदेवनगर पुलिस ने बरामद किया़ बताया जाता है कि मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. खेलने के दौरान ही बॉल बालू की ढेर की ओर चला गया था़ जब क्रिकेट खेल रहा एक […]
रांची : बिड़ला मैदान में मंगलवार को बालू के नीचे दबे इंद्रपुरी निवासी अंकुश शर्मा (22) नामक युवक का शव सुखदेवनगर पुलिस ने बरामद किया़ बताया जाता है कि मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे.
खेलने के दौरान ही बॉल बालू की ढेर की ओर चला गया था़ जब क्रिकेट खेल रहा एक बच्चा बॉल लाने गया तो बालू के नीचे पैर व जूता दिखाई दिया़ उसने शोर मचाया तो अन्य बच्चों के साथ-साथ आसपास के लोग जुट गये. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़ मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया. मृतक के बारे में लोगों से पूछताछ की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर काफी देर के बाद उसकी पहचान इंद्रपुरी निवासी अंकुश शर्मा की रूप में हुई़
पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या दूसरे स्थान पर की गयी होगी और शव को यहां लाकर छिपा दिया गया है़ प्रथम दृष्टया लाठी-डंडा से मार कर उसकी हत्या की गयी है और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया है़ इस संबंध में अंकुश के भाई अंकित शर्मा के बयान पर सुखदेवनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
नाली के लिये बने स्लैब के बगल में था शव : पुलिस के मुताबिक जिस स्थान पर शव को बालू से दबाया हुआ था, वहां पर नाली को ढंकने के लिए स्लैब रखा हुआ है़ साथ ही वहां काफी दिनों से एक पोकलेन मशीन खराब पड़ी हुई है़ ऐसे में अगर कोई व्यक्ति वहां दिन में बैठा रहेगा तो पता नहीं चला पायेगा़
नशा करता था मृतक : पुलिस का यह भी कहना है कि अंकुश नशे का आदि था. वह रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करता था़ शराब पीकर दुकान जाने के कारण चार महीना पहले उसे हटा दिया गया था़ तब से वह बेराेजगार था़ सोमवार की रात मां को दोस्तों के पास जाने की बात कह कर घर से निकला था, उसके बाद वापस नहीं आया़
मैदान में रहता है नशेड़ियों का अड्डा : इधर, लाेगों का कहना है कि मैदान मेें नशेड़ियाें का अड्डा लगा रहता है़ इस कारण आये दिन छोटा-मोटा विवाद होता रहता है़ ऐसे में शाम होते ही महिलाओं का उधर से गुजरना दूभर हो गया है़ इस संबंध में कई बार पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement