फोटो : शिलान्यास करते विधायक व अन्य-कर्रा में जलमीनार निर्माण कार्य का शिलान्यास कर्रा. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत बननेवाले जलमीनार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जलमीनार के निर्माण पर एक करोड़ 75 लाख 44 हजार रुपये खर्च होंगे. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है. जब मैं पहली बार विधायक बना था, तब कर्रा मुख्यालय में बिजली नहीं थी. आज क्षेत्र के 80 फीसदी गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. अधिकांश सड़कें पक्की हो चुकी है. अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि जलमीनार का निर्माण 730 दिन में पूरा कर लिया जायेगा. जलमीनार से 10 गांवों में जलापूर्ति करने की योजना है. शिलान्यास समारोह में बीडीओ जेम्स सुरीन, कनीय अभियंता जयप्रकाश बड़ाइक, मैनेजर गौरीशंकर, विनोद प्रसाद सोनी, कैलाश राम महतो, दिलीप सिन्हा, बालकिशुन महतो, अनिमा देवी, कृष्णा सिंह, डहरू पाहन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता : विधायक …ओके
फोटो : शिलान्यास करते विधायक व अन्य-कर्रा में जलमीनार निर्माण कार्य का शिलान्यास कर्रा. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत बननेवाले जलमीनार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जलमीनार के निर्माण पर एक करोड़ 75 लाख 44 हजार रुपये खर्च होंगे. मौके पर आयोजित समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement