35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा : नौ साल बाद परीक्षार्थियों की संख्या चार लाख से नीचे, 11 फरवरी से होनेवाली है परीक्षा

रांची : 11 फरवरी से होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा में चार लाख से कम परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. नौ साल पहले यानी कि वर्ष 2011 में भी चार लाख से कम परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इस वर्ष कुल 3.87 परीक्षा देंगे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 51 हजार कम है. […]

रांची : 11 फरवरी से होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा में चार लाख से कम परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. नौ साल पहले यानी कि वर्ष 2011 में भी चार लाख से कम परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इस वर्ष कुल 3.87 परीक्षा देंगे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 51 हजार कम है. वर्ष 2019 में 438256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
परीक्षार्थियों की संख्या में कमी होने का एक कारण कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा है. वर्ष 2019 की कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में लगभग 30 हजार विद्यार्थी कक्षा दस में प्रमोट नहीं हुए थे. वर्ष 2019 से पहले कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा विद्यालय स्तर पर ली जाती थी. जैक द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाता था. परीक्षा लेने से लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन व रिजल्ट जारी करने तक की प्रक्रिया संबंधित विद्यालय स्तर पर पूरी की जाती थी. वर्ष 2019 में कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा लेने से लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन व रिजल्ट जारी करने तक प्रक्रिया जैक द्वारा पूरी की गयी.
11 से 28 फरवरी तक है परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक होगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी है. प्रायोगिक परीक्षा आठ फरवरी तक होगी. सभी विद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक दस फरवरी तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. 15 फरवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल कार्यालय में अंक पत्र जमा करने को कहा गया है.
इंटर में भी कम हुए परीक्षार्थी
वर्ष 2020 की इंटर की परीक्षा में भी परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है. इस बार कुल 2.41 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जो पिछली बार की तुलना में 73 हजार कम है. इंटर की परीक्षा भी 11 फरवरी से शुरू होगी. इंटर की परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है.
वर्ष परीक्षार्थी
2011 354626
2012 431623
2013 469667
2014 478079
2015 455829
वर्ष परीक्षार्थी
2016 470280
2017 463311
2018 448389
2019 438256
2020 387000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें