28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बैंक हड़ताल के लिए आइबीए जिम्मेदार

रांची : वेतन संशोधन की मांग को लेकर 25 हजार से ज्यादा बैंक कर्मचारियों की लगातार दूसरे दिन हड़ताल से राज्य भर में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहीं.बैंक यूनियनों ने यह जानकारी दी है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने इस हड़ताल के लिए सीधे-सीधे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) को जिम्मेदार ठहराया है. एआइबीओसी, झारखंड के […]

रांची : वेतन संशोधन की मांग को लेकर 25 हजार से ज्यादा बैंक कर्मचारियों की लगातार दूसरे दिन हड़ताल से राज्य भर में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहीं.बैंक यूनियनों ने यह जानकारी दी है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने इस हड़ताल के लिए सीधे-सीधे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) को जिम्मेदार ठहराया है. एआइबीओसी, झारखंड के महासचिव सुनील लकड़ा ने कहा कि उन्होंने हमें दो दिनों की बैंक हड़ताल करने के लिए मजबूर किया, जिससे करीब एक हजार करोड़ रुपये के बैंकिंग लेन-देन पर असर पड़ा.
हड़ताल के पहले दिन राज्य में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं में ताले लटके रहे. शाखाओं के बाहर कर्मचारियों और अधिकारियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. अधिकांश बैंक के एटीएम पहले ही दिन खाली होने के कारण ग्राहक काफी परेशान रहे. सार्वजनिक बैंकों के 1797 एटीएम में से करीब 70 फीसदी एटीएम में कैश की शॉर्टेज की रिपोर्ट है.
हड़ताल में प्रदेशभर से करीब 2745 बैंक शाखाओं के करीब 25 से 28 हजार अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. बैंककर्मियों ने कहा है कि अगर हमारी मांगें नहीं पूरी की गयीं, तो 11 से 13 मार्च तक फिर हड़ताल होगी और तब भी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम एक अप्रैल से अनश्चितिकालीन आंदोलन करेंगे. रविवार को छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें