Advertisement
रांची :अचानक बैठक स्थगित होने से ऑफिस में जड़ दिया ताला
रांची : चार माह बाद मंगलवार को जिला परिषद की मासिक बैठक परिषद कार्यालय में आयोजित की गयी थी. इसमें शामिल होने के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, सदस्य सुनील उरांव, आरती कुजूर सहित नौ सदस्य व कई प्रखंडों के प्रमुख पहुंचे थे. सभी के पहुंचने के बाद अचानक से कार्यालय के बड़ा बाबू […]
रांची : चार माह बाद मंगलवार को जिला परिषद की मासिक बैठक परिषद कार्यालय में आयोजित की गयी थी. इसमें शामिल होने के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, सदस्य सुनील उरांव, आरती कुजूर सहित नौ सदस्य व कई प्रखंडों के प्रमुख पहुंचे थे. सभी के पहुंचने के बाद अचानक से कार्यालय के बड़ा बाबू ने कहा कि बैठक को स्थगित कर दिया है.
इस पर सदस्यों ने कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया. बैठक हॉल में लगाये गये टेबल व कुर्सी को पलट दिया. इसके बाद सदस्य कार्यालय से बाहर निकल गये. फिर कार्यालय से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर सदस्यों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.
इस बीच जिप सचिव सह डीडीसी अनन्य मित्तल पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित सदस्यों को ताला खोलने के लिए कहा, लेकिन सभी सदस्य बाहर निकल गये. बैठक स्थगित होने से नाराज सदस्यों ने कहा कि अब यह कार्यालय बंद ही रहेगा. जब बैठक होनी होगी, तब ही इसे खोला जायेगा. वैसे भी पिछले चार सालों से पंचायतों के प्रतिनिधियों को केवल छला गया है.
सदस्यों ने कहा कि हर महीने बैठक की मांग की जाती है, ताकि आम लोगों की समस्या को रखा जा सके. लेकिन, अधिकारी इतनी मनमानी करते हैं कि दो से तीन महीने में एक बार सिर्फ दिखावे के लिए बैठक होती है. समस्याओं का हल नहीं होता. ऐसे में आखिर हम जनता के सामने जाकर क्या मुंह दिखायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement