28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पथ निर्माण विभाग के इइ अरुण कुमार सस्पेंड

रांची : पथ निर्माण विभाग ने कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया है. विभाग ने मंगलवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है. उन्हें गोड्डा में सूरत की कंपनी के नाम पर फर्जी व्यक्ति को काम देने व भुगतान करने के मामले में दोषी पाया गया है. सूरत की यूनिक कंस्ट्रक्शन […]

रांची : पथ निर्माण विभाग ने कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया है. विभाग ने मंगलवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है. उन्हें गोड्डा में सूरत की कंपनी के नाम पर फर्जी व्यक्ति को काम देने व भुगतान करने के मामले में दोषी पाया गया है.

सूरत की यूनिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से 51.62 करोड़ रुपये के सड़क का काम अावंटित कर दिया गया था. योजना के विरुद्ध कुल 7.65 करोड़ का भुगतान भी कर दिया गया था. इसमें से चार करोड़ रुपये का भुगतान मोबाइलेजशन एडवांस के रूप में किया गया था. बाद में जब कंपनी के कार्य को काफी धीमा पाया गया, तो उसे डिबार कर दिया गया. नोटिस पाकर सूरत की कंपनी यहां पहुंची और कहा कि न तो वो यहां काम कर रही है और न ही किसी तरह का भुगतान ही लिया है. इसके बाद मामला खुला कि फर्जी लोगों ने सूरत की कंपनी के नाम पर काम ले रखा है. जिस समय कंपनी को कार्य आवंटित हुआ था, उस समय के कार्यपालक अभियंता रिटायर हो गये हैं. उनके बाद अरुण कुमार गोड्डा के इइ थे. ऐसे में उन्हें निलंबित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें