22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : निलंबित अफसर के साथ निरीक्षण करने पर रजिस्ट्रार से जवाब तलब

रांची : पशुपालन सचिव ने को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार से जवाब तलब किया है. रजिस्ट्रार द्वारा निरीक्षण के लिए निलंबित अफसर को साथ ले जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. कृषि पशुपालन विभाग के विशेष सचिव सह को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार राजेश पाठक 19 जनवरी को निरीक्षण के लिए लोहरदगा गये थे. वहां उन्होंने बागवानी के […]

रांची : पशुपालन सचिव ने को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार से जवाब तलब किया है. रजिस्ट्रार द्वारा निरीक्षण के लिए निलंबित अफसर को साथ ले जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है.
कृषि पशुपालन विभाग के विशेष सचिव सह को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार राजेश पाठक 19 जनवरी को निरीक्षण के लिए लोहरदगा गये थे. वहां उन्होंने बागवानी के कार्यों के अलावा वेजफेज कूलिंग रूम सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान लोहरदगा के अधिकारियों के अलावा सहकारिता विभाग के जयदेव सिंह भी साथ थे.
विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के आरोप में जयदेव को निलंबित किया गया है. इस निलंबित अधिकारी पर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में मरम्मत के नाम पर गड़बड़ी करने, गलत तरीके से निजी बैंकों में निवेश करने और रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों का उल्लंघन कर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति कराने में मदद करने के आरोप में विभागीय कार्यवाही चल रही है.
रजिस्ट्रार द्वारा इस निलंबित अधिकारी को निरीक्षण में साथ रखने की शिकायत की सरकार को मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय सचिव ने रजिस्ट्रार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उनसे यह पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में निरीक्षण के समय उनके साथ निलंबित अधिकारी उपस्थित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें