12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाड़ : हाथियों ने तमाड़ के चार गांवों में मचाया उत्पात

खलिहान में रखे धान चट कर गये, किसान परेशान तमाड़ : हाथियों का उत्पात जारी है. गुरुवार की रात चार गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया. इनमें बांडवा, जाराडीह, बारेडीह व रोलाड़ीह गांव शामिल हैं. बारेडीह में तड़के शौच के लिए निकली एक महिला हाथी की चपेट में आने से बाल-बाल बची. वहीं हाथियों ने […]

खलिहान में रखे धान चट कर गये, किसान परेशान
तमाड़ : हाथियों का उत्पात जारी है. गुरुवार की रात चार गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया. इनमें बांडवा, जाराडीह, बारेडीह व रोलाड़ीह गांव शामिल हैं. बारेडीह में तड़के शौच के लिए निकली एक महिला हाथी की चपेट में आने से बाल-बाल बची. वहीं हाथियों ने बांडवा गांव के मुहाने स्थित खलिहानों को निशाना बनाया. कृषकों के वर्ष भर की खुराक हाथी चट कर गये.
इधर, जाराडीह में भी हाथियों के दूसरे समूह ने खलिहान में धान की फसल रौंद दी. वहीं रोलाडीह स्थित उत्क्रमित स्कूल का दरवाजा तोड़ दिया. बच्चा समेत पांच हाथियों ने बांडवा में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. दर्जनों खलिहान में रखे अनाज को दो घंटे में तहस-नहस कर कृषकों को भुखमरी की स्थिति में ला खड़ा किया. प्रभावित किसानों में करम सिंह मुंडा, सत्यवान मुंडा, डेब्यू स्वांसी, गुलाब सिंह मुंडा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें