30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अलकतरा घोटाला में तीन अधिकारियों ने दी गवाही

रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में अलकतरा घोटाला मामले में ओडिशा के राउरकेला के बालिंग ब्रांच के मैनेजर विनायका खामरी व दो अन्य अधिकारी जनेश बिटुंग और रीनू की गवाही हुई़ विनायका नेमामले में आरोपी कंपनी कलावती कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड व निदेशक विजय तिवारी के खाते व अन्य दस्तावेज की […]

रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में अलकतरा घोटाला मामले में ओडिशा के राउरकेला के बालिंग ब्रांच के मैनेजर विनायका खामरी व दो अन्य अधिकारी जनेश बिटुंग और रीनू की गवाही हुई़ विनायका नेमामले में आरोपी कंपनी कलावती कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड व निदेशक विजय तिवारी के खाते व अन्य दस्तावेज की पुष्टि की़
मामला गढ़वा से जुड़ा है़ आरोप है कि बालूमाथ-हरहंज-पांकी के बीच 15 किलोमीटर सड़क मरम्मती कार्य में कलावती कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फर्जीवाड़ा कर करीब 55.41 लाख रुपये का अलकतरा घोटाला किया गया. मामले में सीबीआइ व इडी ने प्राथमिकी दर्ज की थी़ अभी तक इडी की ओर से 10 गवाह पेश किये जा चुके है़ं
13 बिल पेश किये गये हैं जिसमें 11 फर्जी : साल 2006-07 में रोड डिवीजन, डालटेनगंज की ओर से गढ़वा के बालूमाथ-हरहंज-पांकी के बीच 15 किलोमीटर सड़क मरम्मती का काम कलावती कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया
मरम्मती के नाम पर 224 एमटी अलकतरा का घोटाला किया गया़ साथ ही कंपनी की ओर से 13 बिल पेश किये गये थे जिसमें 11 बिल फर्जी निकले. इस मामले में सीबीआइ व इडी ने 2010-11 के बीच कंपनी व उसके निदेशक विजय तिवारी के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की
विजय तिवारी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के रहनेवाले है़ं सुनवाई के दौरान अदालत ने जांच में सीबीआइ की सुस्ती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गवाही दिलाने में एजेंसी तेजी लाये, ताकि दोनों ही मामलों में एक साथ सुनवाई पूरी हो सके़ गौरतलब है कि अलकतरा घोटाला के दोनों मामलों की पैरवी स्पेशल पीपी एसआर दास कर रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें