Advertisement
रांची : नौवीं बोर्ड परीक्षा शुरू, प्रश्न देख छात्र खुश
रांची : नौवीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक शुरू हुई. परीक्षा को लेकर 942 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए 4,22,370 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था, जिसमें से 4,16,082 विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थियों की उपस्थिति 98.43 फीसदी रही. परीक्षा बुधवार को समाप्त होगी. मंगलवार को दो पाली में […]
रांची : नौवीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक शुरू हुई. परीक्षा को लेकर 942 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए 4,22,370 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था, जिसमें से 4,16,082 विद्यार्थी शामिल हुए.
परीक्षार्थियों की उपस्थिति 98.43 फीसदी रही. परीक्षा बुधवार को समाप्त होगी. मंगलवार को दो पाली में परीक्षा हुई. प्रथम पाली में हिंदी व अंग्रेजी व द्वितीय पाली में गणित व विज्ञान की परीक्षा हुई. विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्न काफी आसान थे.प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी थी. सभी विषयों में 40-40 प्रश्न पूछे गये थे. पांच विषयों की परीक्षा ली जायेगी. इसमें चार विषय में पास होना अनिवार्य है. मालूम हो कि इस वर्ष कक्षा नौ में पूरक परीक्षा नहीं होगी.
गणित में प्रश्न संख्या 32 के सभी विकल्प गलत : गणित में प्रश्न संख्या 32 के सभी विकल्प गलत होने की बात कही जा रही है. विषय के जानकार लोगों का कहना है कि प्रश्न में आयतन का मात्रक सेंटीमीटर क्यूब होना चाहिए था, लेकिन स्क्वॉयर होने के कारण प्रश्न के सभी विकल्प गलत हो गये थे.
रांची में 87 केंद्रों पर परीक्षा हुई. कुल 35656 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. प्रथम पाली में 35088 व द्वितीय पाली में 35656 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम पाली में कुल 562 व द्वितीय पाली में 568 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने केंद्रों का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement