एक्सआइएसएस के एचआरएम विभाग में फ्रेशर पार्टी लाइफ रिपोर्टर @ रांची संत जेवियर समाज सेवा संस्थान(एक्सआइएसएस) में गुरुवार को एचआरएम विभाग के छात्रों की फ्रेशर पार्टी मनी. इसमें सत्र 2014-16 के विद्यार्थी शामिल हुए. सिल्विया फ्रांसिस मिस फ्रेशर व जस्टीन थॉमस को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया. 14 विद्यार्थियों की टीम ने भांगड़ा पेश खूब वाहवाही बटोरी. गुरदीप कौर के साथ मनमीत सिंह, जगदीश के साथ अरुणिमा भी ताल मिलाते नजर आये. इसके बाद जस्टीन की गीतों का लोगों ने आनंद लिया. लवीना के लव सांग सजना…आ भी जा, सजना आ भी जा.. पर लोग बिल्कुल खो गये. वैभव, विशाल नौटियाल, सौरभ, अमृता, सिल्विया की गायिकी ने भी खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम के दौरान दो राउंड रैंप पर कैटवॉक हुआ. पहले राउंड में ब्लैक एंड व्हाइट थीम के साथ विद्यार्थी रैंप पर चले. दूसरा राउंड फाइनल राउंड था. फादर एलेक्स एक्का ने कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रोग्राम काफी क्रिएटिव है. यही क्रिएटिविटी विद्यार्थियों को आगे ले जायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि विद्यार्थी साथ मिल कर रहेंगे और समाज के लिए काम करेंगे. मौके पर फादर रंजीत टोप्पो, प्रो. एसआर शॉक, प्रो. मोहित स्प्रींग, प्रो. श्यामल गोम्स, प्रो. निधि शुक्ला, प्रो. मैरी बोदरा, प्रो. अनमोल बोदरा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सिल्विया मिस व जस्टिन मिस्टर फ्रेशर बने
एक्सआइएसएस के एचआरएम विभाग में फ्रेशर पार्टी लाइफ रिपोर्टर @ रांची संत जेवियर समाज सेवा संस्थान(एक्सआइएसएस) में गुरुवार को एचआरएम विभाग के छात्रों की फ्रेशर पार्टी मनी. इसमें सत्र 2014-16 के विद्यार्थी शामिल हुए. सिल्विया फ्रांसिस मिस फ्रेशर व जस्टीन थॉमस को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया. 14 विद्यार्थियों की टीम ने भांगड़ा पेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement