24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू सप्लाई रोकने के लिए सीमा सील

कृषि विपणन विभाग ने जारी किसी डीएम, सीपी, एसपी को निर्देशसौ करोड़ से अधिक कीमत का आलू फंसा विभिन्न सीमा चौकियों परफोटो : आलू लदे ट्रक को रोकते अधिकारी आसनसोल/ सीतारामपुर. पश्चिम बंगाल में आलू की बढ़ती कीमत को देखते हुए बंगाल सरकार ने इसके लिए गठित टास्क फोर्स को निर्देश दिया है कि जब […]

कृषि विपणन विभाग ने जारी किसी डीएम, सीपी, एसपी को निर्देशसौ करोड़ से अधिक कीमत का आलू फंसा विभिन्न सीमा चौकियों परफोटो : आलू लदे ट्रक को रोकते अधिकारी आसनसोल/ सीतारामपुर. पश्चिम बंगाल में आलू की बढ़ती कीमत को देखते हुए बंगाल सरकार ने इसके लिए गठित टास्क फोर्स को निर्देश दिया है कि जब तक राज्य में आलू की कीमतें नियंत्रित नहीं हो जाती, राज्य से बाहर आलू की सप्लाई नहीं होगा. इसके बाद कुल्टी थाना के चौरंगी के पास पुलिस, कृषि विपणन विभाग व बाजार समिति के अधिकारी संयुक्त रूप से वाहनों की जांच कर रहे हैं. बुधवार की रात्रि दो दर्जन से अधिक ट्रकों को वापस भेजा गया. बंगाल में आलू की कीमतें लगातार बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले माह घोषणा की थी कि चंद्रमुखी आलू की अधिकतम कीमत 14 रुपये प्रति किलो होगी. इसके लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया था. इसके बाद भी कीमत बेलगाम हो गयी है. इस समय ज्योति आलू 22 रुपये तथा चंद्रमुखी आलू 25 रुपये किलो बिक रहा है. पश्चिम बंगाल के कृषि विपणन सचिव सुब्रत विश्वास ने कहा कि राज्य से चोरी छिपे आलू अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. इसी कारण बुधवार को सीमा सील करने का निर्देश दिया गया है. कोल्ड स्टोरेज संचालकों व आलू के थोक व्यवसायियों से भी बातचीत जारी है. उनसे सहयोग करने को कहा गया है. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि पंजाब और उत्तर प्रदेश से उत्पादित आलू पाकिस्तान जा रहा है. इसकी भरपाई बंगाल से की जा रही है. इसी कारण आलू बाहर जाने से रोका गया है. पश्चिम बंगाल प्रगतिशील आलू व्यवसायी समिति के सचिव वरेन मंडल ने कहा कि राज्य की विभिन्न सड़कों पर सौ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का आलू पड़ा हुआ है. इससे व्यवसाय लड़खड़ाने लगा है. बर्धवान में 25 ट्रक, चौरंगी चौक (कुल्टी ) में 20 ट्रक, खड़गपुर में 160 ट्रक , पुरुलिया में 40 से अधिक ट्रक, पश्चिम मेदिनीपुर में 40 ट्रक आलू फंसा हुआ है. पुलिस इन ट्रकों को झारखंड, ओडि़शा व बिहार जाने नहीं दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें