Advertisement
रांची : दारोगा का फेसबुक हैक कर मांगे गये 15 हजार रुपये
रांची : साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है़ अब लोगों का फेसबुक अकाउंट हैक कर संबंधित व्यक्ति के एक्सीडेंट होने की बात कह कर रुपये मांगे जा रहे है़ं अब तक एेसे चार मामले सामने आ चुके है़ं इन सब में कॉमन बात यह है कि हैकर सबसे पहले 15 हजार रुपये […]
रांची : साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है़ अब लोगों का फेसबुक अकाउंट हैक कर संबंधित व्यक्ति के एक्सीडेंट होने की बात कह कर रुपये मांगे जा रहे है़ं
अब तक एेसे चार मामले सामने आ चुके है़ं इन सब में कॉमन बात यह है कि हैकर सबसे पहले 15 हजार रुपये से मांग शुरू करता है़ ऐसा ही मामला राजधानी के एक थाना में पदस्थापित दारोगा का फेसबुक एकाउंट हैक करने का सामने आया है़
उनका एक्सीडेंट होने की बात कह कर तीन दोस्तों से 15-15 हजार रुपये एक खाते में डालने को कहा गया. इसकी जानकारी दारोगा काे हुई तो उन्होंने फेसबुक एकाउंट ब्लॉक कर दिया है़ साथ ही स्वयं व साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से आरोपी का पता लगा लगाया़ बताया जाता है कि संबंधित दारोगा साइबर ठगी के कई मामले के आइओ भी है़ं
दारोगा के मुताबिक फेसबुक हैक होने की जानकारी सोमवार की सुबह उस समय हुई जब उनके किसी दोस्त ने उन्हें फोन किया. सुबह का समय होने के कारण किसी कारण वश वह फोन नहीं उठा पाये तो उनके दोस्तों को लगा कि सही में उनका एक्सीडेंट हो गया है़
बाद में जब दोस्त को फोन किया तो दोस्त ने उनके एक्सीडेंट और फेसबुक मैसेंजर पर रुपये मांगे जाने की बात बतायी़ उसके बाद दारोगा ने दोस्तों व परिजनों को फोन कर सच्चाई बतायी. साथ ही जिनसे फोन पर बात नहीं हो सकी तो उन्हें एसएमएस कर जानकारी दी़
तीन मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके हैं : 29 दिसंबर 2019 को पत्रकार धर्मवीर सिन्हा के एक्सीडेंट की बात कह कर रुपये मांगे गये थे.
इस संबंध में उन्होंने डोरंडा थाना में शिकायत की थी़ इसके बाद बरियातू के एदलाहतू निवासी डॉ माया कुमारी का फेसबुक एकाउंट हैक कर उनके फेसबुक फ्रेंड से गंभीर बीमारी के नाम पर रुपये मांगे गये थे. इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तीसरी घटना लालजी हीरजी राेड में एक कंपनी में काम करनेवाले शुभांकर झा के साथ हुई. उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर अपराधियों ने उनके भगीना से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी थी़ इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement