12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश के पकड़ाने के बाद पुनई ने करायी है कई हत्याएं

रांची : 13 जनवरी की रात नगड़ी के एड़चोरो निवासी जमीन कारोबारी इम्तियाज अंसारी की रातू के बिजूलिया में सात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी़ हत्या पीएलएफआइ के एरिया कमांडर पुनई उरांव के इशारे पर की गयी थी. अखिलेश गोप की गिरफ्तारी के बाद पुनई इस इलाके में सक्रिय हुआ है […]

रांची : 13 जनवरी की रात नगड़ी के एड़चोरो निवासी जमीन कारोबारी इम्तियाज अंसारी की रातू के बिजूलिया में सात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी़ हत्या पीएलएफआइ के एरिया कमांडर पुनई उरांव के इशारे पर की गयी थी. अखिलेश गोप की गिरफ्तारी के बाद पुनई इस इलाके में सक्रिय हुआ है और उसने जमीन के लिए कई हत्याएं करायी है़

इस बात का खुलासा इम्तियाज की हत्या में शामिल आरोपी आकाश खलखो उर्फ आकाश लिंडा उर्फ चड्डा ने पुलिस किया है़ उसने बताया कि वह पुनई का शार्प शूटर है. उसी के इशारे पर उसने इलाके में कई हत्याएं की है़ वह राजधानी के मधुकम इलाके में रहकर अपराध काे अंजाम दे रहा था़ यह जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने प्रेसवार्ता में दी़
तीन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी: ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस मामले में रातू पुलिस ने तीन अपराधी अासिफ अली, आकाश खलखो उर्फ आकाश लिंडा उर्फ चड्डा तथा राजकुमार उरांव को गिरफ्तार किया है़ आकाश पर नगड़ी थाना में दो हत्या, लूट, चाेरी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है़ं
अपराधियाें के पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक कट्टा, छह गोली, एक खोखा, दो बाइक व एक मोबाइल बरामद किया गया है़ इम्तियाज अंसारी की हत्या में सात अपराधियों के नाम सामने आये है़ं पुलिस चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है़
पैसा व जमीन विवाद में हुई हत्या: श्री झा ने बताया कि नया सराय में 19 एकड़ जमीन को लेकर हुए विवाद व एक जमीन काराेबारी से 20 लाख रुपये लेने के कारण इम्तियाज की हत्या की बात सामने आयी है़ 19 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट पुनई उरांव ने कराया था़
उसकी ओर से अलीम अंसारी व एक ओर से इम्तियाज इस जमीन को बेचने में लगे हुए थे़ अलीम अंसारी हत्या के दिन भी इम्तियाज के साथ था. एक योजना के तहत उसकी हत्या की गयी है. वह हत्यारों काे इम्तियाज के बारे में पल-पल की जानकारी दे रहा था़
अासिफ अली, आकाश खलखो उर्फ आकाश लिंडा उर्फ चड्डा तथा राजकुमार उरांव पकड़े गये
विशाल का भी पुनई से संबंध, होगी पूछताछ
मुड़मा में सुबोध तिवारी की हत्या में शामिल विशाल आनंद साहू ने भी पुनई उरांव को ही हत्या के लिए सुपारी दी थी़ उसके बाद आकाश लिंडा ने उसकी हत्या की थी़ पुनई से विशाल का कैसे संपर्क हुआ और उसके ठिकाने के संबंध में उसे क्या जानकारी है, इस संबंध में पुलिस जेल में बंद विशाल से पूछताछ करेगी़
जमीन से जुड़े और मामलाें का हुआ खुलासा
ग्रामीण एसपी ने बताया कि इन तीनों की गिरफ्तारी से तीन हत्या के साथ ही एक हत्या का प्रयास के मामले का खुलासा हुआ है़ गिरफ्तार अपराधियों ने 13 जनवरी को इम्तियाज अंसारी, 30 अक्तूबर 2018 को कोयला साइडिंग के विवाद में नगड़ी में पिस्कानगड़ी स्टेशन के पास बाबू खान, मांडर के मुड़मा में 21 दिसंबर 2019 को सुबोध तिवारी की हत्या तथा अगस्त 2019 में सुंदर दास पर गोली मारकर हत्या का प्रयास का पता चला है़ सभी मामले जमीन से जुड़े है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें