12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से जीडीपी में होगी वृद्धि : कोचर

नयी दिल्ली. अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ कर 50 प्रतिशत के करीब होने से देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) कुछ एक प्रतिशत और बढ़ सकता है. आइसीआइसीआइ बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीइओ चंदा कोचर ने गुरुवार को यह बात कही. फिक्की महिला संगठन द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कोचर ने कहा […]

नयी दिल्ली. अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ कर 50 प्रतिशत के करीब होने से देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) कुछ एक प्रतिशत और बढ़ सकता है. आइसीआइसीआइ बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीइओ चंदा कोचर ने गुरुवार को यह बात कही. फिक्की महिला संगठन द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कोचर ने कहा कि भारत में आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी 30 से 35 प्रतिशत तक है, लेकिन यदि हम इसे बढ़ा कर 50 प्रतिशत तक पहुंचाते हैं, तो जीडीपी वृद्धि में कुछ और प्रतिशत जुड़ सकते हैं. मुझे लगता है कि यह सामाजिक आर्थिक मामला है, जो कि अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह से हम महिलाओं के बीच विविधता की अवधारणा को आगे बढ़ा सकते हैं, इससे निर्णय लेने में बेहतरी आयेगी. कोचर ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी न केवल उनके लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि दुनियाभर में समूची आर्थिक सामाजिक क्षेत्र की वृद्धि के लिए भी यह अहम है. उन्होंने कहा कि यह दुनिया में बदलते समीकरणों को देखते हुए भी महत्वपूर्ण है, जहां हर समय व्यासायिक परिवेश भी बदलता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें