28.07 करोड़ रुपये की मंजूरी वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से दी गयी वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने गैर वन भूमि क्षेत्रों में तसर पोषक पौधा लगाने का निर्णय लिया है. जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजनावाले जिलों में 2014-15 से लेकर 2017-18 तक 28.07 करोड़ रुपये की मंजूरी वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से दी गयी है. विभाग के विशेष सचिव बीसी निगम के अनुसार भू संरक्षण एवं वनरोपन योजना के तहत यह राशि खर्च की जायेगी. योजना में एक हजार पौधे प्रति हेक्टेयर की दर से लगाये जायंेगे. सरकार ने 1900 हेक्टेयर गैर वन भूमि में यह पौधा लगाने का फैसला लिया है. इसमें 350 हेक्टेयर भूमि पर 8.75 लाख तसर पोषक पौधा लगाया जायेगा. अन्य भूमि पर 19 लाख पौधे लगाये जायेंगे. वन प्रमंडल जमशेदपुर, सरायकेला, सिमडेगा, रांची, लातेहार, दुमका, सिमडेगा और लोहरदगा में एक-एक सौ हेक्टेयर गैर वन भूमि पर पौधारोपन किया जायेगा. दुमका वन प्रमंडल, चाईबासा, साहेबगंज और गोड्डा में 50-50 हेक्टेयर भूमि पर यह कार्य किया जायेगा. इतना ही नहीं विश्व खाद्य कार्यक्रम प्रमंडल दुमका, चाईबासा में भी 100-100 हेक्टेयर भूमि में तसर पोषक पौधा लगाया जायेगा. सरायकेला वन प्रमंडल, गोड्डा और साहेबगंज में 50-50 हेक्टेयर भूमि पर तसर पोषक पौधे लगाये जायेंगे. सरकार की ओर से मजदूरी के रूप में 25.77 करोड़ का भुगतान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गैर वन भूमि में तसर पोषक पौधा लगायेगी सरकार
28.07 करोड़ रुपये की मंजूरी वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से दी गयी वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार ने गैर वन भूमि क्षेत्रों में तसर पोषक पौधा लगाने का निर्णय लिया है. जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजनावाले जिलों में 2014-15 से लेकर 2017-18 तक 28.07 करोड़ रुपये की मंजूरी वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement