Advertisement
कर्रा : शिक्षक की मौत से आक्रोश दो घंटे बाला मोड़ जाम रखा
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला कर्रा : बाला मोड़ के समीप सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुजीअम्बा अड़की के शिक्षक राजकुमार मुंडा (45) की मौत हो गयी. वे गुमला जिले के बेलागड़ा घाघरा के निवासी थे. सुबह मोटरसाइकिल से बाला मोड़ से खूंटी की […]
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला
कर्रा : बाला मोड़ के समीप सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुजीअम्बा अड़की के शिक्षक राजकुमार मुंडा (45) की मौत हो गयी. वे गुमला जिले के बेलागड़ा घाघरा के निवासी थे. सुबह मोटरसाइकिल से बाला मोड़ से खूंटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने राजकुमार मुंडा को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में ट्रक का चक्का राजकुमार के सिर पर चढ़ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रक ने सड़क किनारे स्थित चापाकल को रौंदते हुए शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले.
ब्रेकर बनवाने व ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ग्रामीण : इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक बाला मोड़ पर सड़क जाम रखा. इस दौरान खूंटी-गोविंदपुर व कर्रा-तोरपा मार्ग में आवागमन बाधित रहा. ग्रामीण ब्रेकर बनाने व ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक कोचे मुंडा ने ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों ने जाम हटाया. लरता पंचायत के मुखिया जागरण उरांव ने बताया कि यहां पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही है. विधायक व मंत्रियों से पहले भी यहां ब्रेकर बनाने की मांग की गयी थी. लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement