तस्वीर-01 घायल चालक-खलासी02,03,04 घायल सीआईएसएफ के जवान05 घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक06 घटना स्थल पर पहुंची पुलिसपिपरवार. पिपरवार परियोजना के 26 नंबर कांटाघर के निकट गुरुवार की सुबह सीआइएसएफ के जवानों और रोड सेल से जुडे़ ट्रकों के चालकों व खलासियों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार बेलखा, कांस्टेबल पी सोनूअल, कांस्टेबल पी बर्मन, खलासी परवेज आलम व चालक हरि कुमार घायल हो गये. सभी को बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया गया है. ट्रक चालकों-खलासियों ने सीआइएसएफ जवानों पर एक ट्रक (जेएच 02 एसी-3156) में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. सीआइएसएफ के जवानों द्वारा एक ट्रक का चलान रख लिये जाने के बाद विवाद बढ़ा गया था. इस दौरान जवानों ने खलासी परवेज आलम व चालक हरि कुमार की लाठी से पिटाई कर दी. आक्रोशित ट्रक चालक व खलासी भी जवानों से भिड़ गये. सूचना मिलने पर पिपरवार थाना प्रभारी अंजनी कुमार व सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट वीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत किया. इस संबंध में पूछने पर एसडीपीओ जया राय ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने व मारपीट की घटना हुई है. दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
जवानों व चालकों में भिड़ंत, पांच घायल…ओके
तस्वीर-01 घायल चालक-खलासी02,03,04 घायल सीआईएसएफ के जवान05 घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक06 घटना स्थल पर पहुंची पुलिसपिपरवार. पिपरवार परियोजना के 26 नंबर कांटाघर के निकट गुरुवार की सुबह सीआइएसएफ के जवानों और रोड सेल से जुडे़ ट्रकों के चालकों व खलासियों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार बेलखा, कांस्टेबल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement