Advertisement
पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला : रैगिंग के आरोप में छह छात्र निलंबित, जुर्माना
सिल्ली : सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेकेनिकल ब्रांच (थर्ड इयर) के छह छात्रों को जूनियर छात्र से रैगिंग करने के आरोप में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन छात्रों पर पांच-पांच हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया है. यह निलंबन 14 जनवरी से प्रभावी होगा. इस दौरान इन छात्रों के […]
सिल्ली : सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में मेकेनिकल ब्रांच (थर्ड इयर) के छह छात्रों को जूनियर छात्र से रैगिंग करने के आरोप में तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन छात्रों पर पांच-पांच हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया है. यह निलंबन 14 जनवरी से प्रभावी होगा. इस दौरान इन छात्रों के कॉलेज परिसर में प्रवेश की भी मनाही रहेगी. अगर कोई जरूरी काम हो, तो इसके लिए कॉलेज प्रबंधन से अनुमति लेनी होगी.
इस आशय की लिखित सूचना प्राचार्य द्वारा सोमवार को सिल्ली थाने में दी गयी है. रैगिंग के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का यह कॉलेज का पहला मामला है.
मामूली बात पर की रैगिंग : कॉलेज के छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज परिसर में ही पिकनिक मनाये जाने के लिए विचार करने को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर को बुलाया था. इसी क्रम में देरी से आने अथवा किसी मामूली बात के लिए सीनियर्स ने उस छात्र से रैगिंग की.
वेबसाइट पर छात्र ने की थी शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को द्वितीय वर्ष के मेकेनिकल के एक छात्र ने अपने ब्रांच के तृतीय वर्ष के छह छात्रों के खिलाफ वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत की थी. 11 जनवरी को कॉलेज प्रबंधन को जब दिल्ली से मेल आया तो इस घटना का पता चला. कॉलेज के निदेशक व प्राचार्य समेत कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के साथ बाचतीत की.
रैगिंग कमेटी ने आरोपी छात्रों से पूछताछ की. इस दौरान सबने अपना गुनाह कबूल किया. माफी का भी निवेदन किया. परंतु मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों व कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की सलाह पर कॉलेज की व्यवस्था व छात्रों को सुधारने के लिए यूजीसी व एंटी रैगिंग नियमों के मुताबिक सभी छात्रों को निलंबित करने का फैसला किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement