12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल प्लाजा पर कैश लेन की संख्या होगी कम

रांची : अगर आपने अब तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को लंबी लाइन का इंतजार करना पड़ सकता है. 14 दिसंबर की रात से टोल प्लाजा के कैश लेन को और कम कर दिया जायेगा. अगर आपने […]

रांची : अगर आपने अब तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को लंबी लाइन का इंतजार करना पड़ सकता है. 14 दिसंबर की रात से टोल प्लाजा के कैश लेन को और कम कर दिया जायेगा. अगर आपने फास्टैग नहीं लगवाया है, तो जल्दी से इसे अपने वाहन पर लगा लें.

यह होगी व्यवस्था : टोल प्लाजा पर कैश लेन की संख्या को घटा कर अप और डाउन लाइन में सिर्फ एक-एक कैश लेन किया जायेगा. इस लेन में कैश और फास्टैग दोनों का प्रयोग किया जा सकता है.
जिन वाहनों में फास्टैग नहीं है, उन्हें कैश लेन से गुजरना है. अगर आप भीड़ से बचने के लिए फास्टैग लेन का प्रयोग करते हैं, तो आपको दोगुना टोल चुकाना होगा. फास्टैग की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ा कर एक जनवरी की गयी थी. बाद में इसकी तिथि बढ़ा कर 14 जनवरी कर दी गयी है.
यह होगा फायदा
फास्टैग से टोल देने पर वाहन मालिकों को 2.5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. साथ ही समय और ईंधन दोनों की बचत होगी. नकद लेकर चलने का झंझट नहीं रहेगा. लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना होगा.
बरही टोल में कुल 12 लेन हैं. पहले यहां छह कैश लेन था. आठ जनवरी से सिर्फ लेन को दो कैश लेन किया गया है. एक अप और एक डाउन लेन है. शेष लेन फास्टैग के लिए है. वर्तमान में 55-60 प्रतिशत फास्टैग लगे वाहन गुजर रहे हैं.
पीसी काहिली, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें